मध्य प्रदेश की राजनीति में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक तूफान खड़ा कर दिया. सिंधिया अपनी पार्टी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के बाद वापस भोपाल लौटे. लेकिन उनके लौटते ही भोपाल की सड़कों पर समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा. सिंधिया एक रोड शो निकालकर बीजेपी दफ्तर तक पहुंचे. जहां उन्होंने शिवराज सिंह चौहान के साथ मंच साझा किया और फिर पार्टी छोड़ने को लेकर भावुक होने की भी बात कही.
सिंधिया ने भोपाल बीजेपी ऑफिस से पहली बार भाषण देते हुए शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की. शिवराज सरकार पर लगातार हमलावर रहने वाले सिंधिया ने उन्हें जनता का नेता बताया. उन्होंने मध्य प्रदेश बीजेपी के अन्य नेताओं का नाम लेकर भी उनकी तारीफ की. सिंधिया ने आगे कहा,
“आज मेरे लिए बहुत भावुक दिन है. मैं सौभाग्यशाली हूं कि इस परिवार (बीजेपी) ने मेरे प्रवेश के लिए दरवाजे खोले. मेरे लिए भावुक दिन इसलिए है क्योंकि जिस पार्टी में मैंने 20 साल बिताए, उसे छोड़ दिया है.हमारा लक्ष्य राजनीति नहीं, हमारा लक्ष्य जनसेवा है. हमारे लिए पद महत्वपूर्ण नहीं होना चाहिए. हमारे लिए महत्वपूर्ण पहचान और सम्मान होना चाहिए.”ज्योतिरादित्य सिंधिया
‘हम मूल्यों की राजनीति करते हैं’
सिंधिया ने इस दौरान एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा का धन्यवाद दिया. शिवराज सिंह का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चैहान ने जनता के लिए काम किया है. सिंधिया ने कहा,
“कई लोगों का मकसद राजनीति होता है और माध्यम जनसेवा होता है. लेकिन ये मैं गर्व से कह सकता हूं, चाहे अटल बिहारी वाजपेयी हों या पीएम मोदी हों, चाहे मेरी दादी विजयाराजे सिंधिया हों, सिंधिया परिवार सत्य और मूल्यों की राजनीति करता है.”
सिंधिया ने कहा कि पक्ष और विपक्ष में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन दोनों में मनभेद नहीं होना चाहिए. इसके बाद सिंधिया ने शिवराज की तारीफ करते हुए कहा कि वो जनता के लिए सब कुछ न्योछावर करने वाले सीएम रहे हैं.
कमलनाथ सरकार पर हमला
प्रदेश में ऐसे सिर्फ दो ही नेता हैं, जो अपनी गाड़ी में शायद एयर कंडीशन ना चलाएं, वो हैं शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया. एक और एक मिलकर दो नहीं होगा ग्यारह होगा. यहां सिंधिया ने कांग्रेस सरकार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने शिवराज की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आपने तो बाहर से देखा है, लेकिन मैंने तो अंदर से सबकुछ देखा है. मैं क्या करूं, सिंधिया परिवार का खून है, जो सही है वही बोलता हूं. उन्होंने कमलनाथ के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने सिंधिया के सवाल पर कहा था कि अगर उन्हें सड़क पर उतरना हो तो उतर जाएं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)