ADVERTISEMENTREMOVE AD

कमल हासन और रजनीकांत और करीब आए, जल्‍द पकेगी सियासी खिचड़ी?

दोनों दिग्‍गज एक समारोह में साथ-साथ राजनीति पर चर्चा करते नजर आए

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कमल हासन और रजनीकांत जल्‍द ही साथ-साथ सियासी पारी का आगाज कर सकते हैं. दरअसल, सिनेमा की दुनिया के ये दोनों दिग्‍गज एक समारोह में साथ-साथ राजनीति पर चर्चा करते नजर आए. समझा जा रहा है कि इनकी सियासी खिचड़ी अब पकने के करीब है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चेन्‍नई में शिवाजी गणेशन मेमोरियल के उद्घाटन के मौके पर कमल हासन और रजनीकांत ने काफी देर तक एक-दूसरे से बातचीत की. समारोह में रजनीकांत ने चुटीले अंदाज में कहा कि जब उन्‍होंने कमल हासन ने पूछा कि आखिर राजनीति में कामयाब कैसे हों, तो उनका जवाब था, ''मेरे साथ आ जाइए, तब मैं आपको जवाब दूंगा.''

इस समारोह में तमिलनाडु के डिप्‍टी सीएम ओ. पनीरसेल्वम भी मौजूद थे.

सियासी पारी पर कमल हासन की राय

कमल हासन पिछले कुछ समय से अपनी पार्टी बनाने की योजना को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वे पहले ही साफ कर चुके हैं कि अगर सुपरस्टार रजनीकांत राजनीति में आगाज करते हैं, तो वे उनसे हाथ मिलाना पसंद करेंगे.

कमल हासन ने 15 सितंबर को एक तमिल अखबार के सवालों के जवाब के दौरान कहा था, "रजनी और मैं पेशेवर मामलों में चर्चा करते आए हैं. अगर वह राजनीति में शामिल होते हैं, तो हमारे लिए राजनीतिक चर्चा करना मुश्किल नहीं होगा. राजनीति में आने पर मैं उनका साथ दूंगा. हम पेशेवर मोर्चे पर भले ही प्रतिद्वंद्वी रहे हों, लेकिन जरूरी मसलों पर हमने हमेशा सलाह-मशविरा किया है."

कमल हासन ने कहा था कि पार्टी लॉन्‍च किए जाने की तारीख तय करने की उन्‍हें कोई जल्‍दी नहीं है. उन्‍होंने कहा था कि जिस दिन वह अपनी पार्टी का ऐलान करेंगे, वो क्रांति जैसा हो सकता है. वे पिछले कुछ महीनों से तमिलनाडु के सियासी हालात पर पैनी नजर रख रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×