ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP में शामिल हुए कर्नाटक के 15 बागी विधायक, लड़ सकते हैं उपचुनाव

सुप्रीम कोर्ट ने बागी विधायकों को दी थी चुनाव लड़ने की इजाजत

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक के 15 बागी विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. सुप्रीम कोर्ट से चुनाव लड़ने को लेकर मिली क्लीन चिट के बाद कांग्रेस और जेडीएस के बागी विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन की है. बता दें कि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के 17 विधायकों की अयोग्यता के मामले पर फैसला सुनाया था. सुप्रीम कोर्ट ने सभी विधायकों के उपचुनाव लड़ने और मंत्री बनने का रास्ता साफ कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें कि 5 दिसंबर को कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के ठीक बाद कांग्रेस-जेडीएस से अलग हुए 15 विधायक तुरंत बीजेपी में शामिल हो गए. अब ये विधायक सभी 15 सीटों पर बीजेपी की तरफ से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं.
0

5 दिसंबर को होंगे उपचुनाव

बता दें कि कुमारस्वामी सरकार से अचानक 17 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिर गई. वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने इन बागी विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया. जिसके बाद इस फैसले को विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. बता दें कि कर्नाटक में खाली हुई सीटों पर 5 दिसंबर को उपचुनाव होने हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×