ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक कैबिनेट: कांग्रेस के 14, JDS के 9 मंत्रियों ने ली शपथ

राज्यपाल वजुभाई वाला ने राजभवन में नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक में 15 दिन पुराने एचडी कुमारस्वामी मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए बुधवार को 25 मंत्रियों को शामिल किया गया. कांग्रेस के 14 मंत्री, सहयोगी दल जेडीएस के नौ मंत्री और एक-एक मंत्री बीएसपी और केपीजेपी से हैं. राज्यपाल वजुभाई वाला ने राजभवन में नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस सुप्रीमो एचडी देवगौड़ा के बेटे एच डी रेवन्ना और कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार शपथ लेने वाले मंत्रियों में शामिल हैं. जेडीएस के जीटी देवगौड़ा को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है जिन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को मैसुरू के चामुंडेश्वरी सीट से हराया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस की विधान परिषद जयमाला एकमात्र महिला मंत्री हैं. विभागों के बंटवारे के समझौते के तहत कांग्रेस के 22 और जेडीएस के 12 मंत्री होंगे. बुधवार के विस्तार के साथ मंत्रिमंडल में सदस्यों की संख्या 27 हो गई है और सात पद अब भी खाली है. कुमारस्वामी ने मुख्यमंत्री और कांग्रेस के परमेश्वर ने उपमुख्यमंत्री के रूप में 23 मई को शपथ ली थी.

0

राहुल गांधी ने फाइनल की थी लिस्ट

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और राज्य के वरिष्ठ पार्टी नेताओं के बीच दिल्ली में हुई एक बैठक के बाद पार्टी ने कैबिनेट में शामिल होनेवाले नेताओं की लिस्ट को अंतिम रूप दिया. सूत्रों के मुताबिक, राहुल ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर, पार्टी के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार और दिनेश गुंडु राव और कर्नाटक मामलों के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ दिल्ली में लंबी चर्चा की.

हालांकि, कांग्रेस ने इस बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है लेकिन समझा जाता है कि राहुल ने करीब 12 विधायकों की सूची को अपनी सहमति दे दी है. कुमारस्वामी ने कहा है कि दो से तीन खाली जगह बाद में भरे जाएंगे.

डिप्टी सीएम और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जी परमेश्वर ने कहा कि कांग्रेस के कोटे से मंत्रियों में सीनियर और जूनियर विधायक शामिल होंगे. 

समझौते के मुताबिक, कांग्रेस को गृह , स्वास्थ्य , राजस्व और कृषि जैसे विभाग मिलेंगे. वहीं, जेडीएस को वित्त, आबकारी, पीडब्ल्यूडी विभाग मिलेंगे. बता दें कि कुमारस्वामी और परमेश्वर ने 23 मई को अपने-अपने पद की शपथ ली थी.

ये भी पढे़ं- कर्नाटक में कैबिनेट विस्तार, कांग्रेस के 12 MLA बन सकते हैं मंत्री

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×