ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक चुनाव: पीएम मोदी और राहुल गांधी की तीखी नोंकझोंक

कर्नाटक में कांग्रेस और बीजेपी का तूफानी प्रचार

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार का दिन खास रहा. पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव प्रचार के लिए कर्नाटक में रहे. इस दौरान दोनों नेताओं ने कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में रैलियां की और एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक में चैलेंज वॉर, मोदी या राहुल किसमें दम है जो करे मंजूर

पीएम मोदी के निशाने पर कांग्रेस और राहुल

चुनाव प्रचार के इस चरण में भी पीएम मोदी के निशाने पर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी रहे. पीएम मोदी ने परिवारवाद, पटेल और सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये चुनाव कर्नाटक का भविष्य तय करेगा. उन्होंने कहा, ‘आप ये मत सोचिए कि ये चुनाव सिर्फ विधायक चुनने के लिए है, ये महिलाओं की सुरक्षा और किसानों की तरक्की का सवाल है.’

इस दौरान पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

कांग्रेस हमारी सेना के जवानों के बलिदान का भी सम्मान नहीं करती है. जब हमारे जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया, तब भी कांग्रेस ने सवाल उठाया. वे सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांग रहे थे. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद कांग्रेस के एक सीनियर नेता हमारे मौजूदा आर्मी चीफ को “गुंडा” कह रहे थे. 
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

पीएम मोदी ने दलित समुदाय को लेकर भी कांग्रेस को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, ‘बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने वादा किया था कि वह मल्लिकार्जुन खडगे को मुख्यमंत्री बनाएंगे. लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया.’ मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही दलित समुदाय को गुमराह किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी पर पर्सनल अटैक नहीं करूंगा- राहुल

कर्नाटक के औराद में एक जनसभा में राहुल ने पीएम मोदी के बयान पर पलटवार किया. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी जब घबराते हैं, तब वह लोगों पर पर्सनल अटैक करने लगते हैं. राहुल ने कहा कि उनकी और पीएम मोदी की सोच में यही अंतर है.

पीएम मोदी जब घबरा जाते हैं, तो वे पर्सनल अटैक करने लगते हैं. मेरी और पीएम मोदी की सोच में यही अंतर है. मैं अपने देश के पीएम पर कभी भी पर्सनल अटैक नहीं कर सकता.
राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष

राहुल ने भ्रष्टाचार को लेकर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि वह हिंदुस्तानी होने के नाते पीएम मोदी से एक सवाल पूछना चाहते हैं.

पीएम मोदी कर्नाटक में आते हैं और भ्रष्टाचार पर सवाल उठाते हैं. लेकिन मैं हिंदुस्तानी होने के नाते उनसे एक सवाल पूछना चाहता हूं कि उन्होंने एक भ्रष्ट व्यक्ति को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार क्यों बनाया?
राहुल गांधी, कांग्रेस
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल करेंगे चार नुक्कड़ सभा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को कर्नाटक में ताबड़तोड़ रैलियां कर कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील करेंगे. राहुल दोपहर 12.30 बजे कर्नाटक के औरद में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह तीन बजे भालकी में नुक्कड़ सभा को संबोधित कर जनता से सपोर्ट मांगेंगे.

शाम 4.45 पर वह हमनाबाद में और शाम 7.15 पर बीदर में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी की तीन रैलियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दूसरे चरण के प्रचार कार्यक्रम के तहत कर्नाटक पहुंचेंगे. यहां वह दोपहर 12.30 बजे कलबुर्गी के नवोदय विद्यालय मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

इसके बाद वह दोपहर 3.00 बजे बेल्लारी जाएंगे, जहां वह डिस्ट्रिक्ट स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे.

शाम 5.30 बजे पीएम मोदी बेंगलुरू पहुंचेंगे. यहां भी वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

बढ़ाई गई पीएम मोदी की रैलियों की संख्या

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने चुनाव प्रचार की रणनीति में थोड़ा बदलाव किया है. बीजेपी कर्नाटक चुनाव के आखिरी दौर में प्रचार में कोई कमी नहीं रखना चाहती है. यही वजह है कि बीजेपी ने राज्य में पीएम मोदी की रैलियों की संख्या 15 से बढ़ाकर 21 कर दी है. इससे पहले पीएम का 15 रैलियां करने का कार्यक्रम था, जिसे स्थानीय नेताओं की गुजारिश के बाद बढ़ा दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी की पांच रैलियां

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिरसी, सागर, बेलहोनूर, बेलुर और होन्नाली में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

तय कार्यक्रम के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ गुरुवार सुबह कर्नाटक पहुंचेंगे. यहां वह सुबह 10.30 बजे सिरसी में पहली जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह दोपहर 12.30 बजे सागर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा वह बेलहोनूर, बेलुर और होन्नाली में भी जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

बता दें कि कर्नाटक में 12 मई को वोटिंग होगी. जैसे-जैसे वोटिंग का दिन करीब आ रहा है, कांग्रेस और बीजेपी दोनों एक-दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं. कांग्रेस अपनी सरकार को बचाए रखने की कोशिशों में जुटी है, तो बीजेपी एक और राज्य में कमल खिलाने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×