ADVERTISEMENTREMOVE AD

Karnataka में कांग्रेस की जीत के बाद, देखिए भारत का पॉलिटिकल मैप कैसा दिखता है

Karnataka Elections Results | बीजेपी 15 राज्यों में, जबकि कांग्रेस 8 राज्यों में सरकार में शामिल है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक में विधानसभा चुनावों (Karnataka Elections) में सरकार बदलने के साथ देश का राजनैतिक नक्शा भी बदल गया है. बीजेपी के हाथ से एक राज्य निकल गया और अब वहां कांग्रेस का नीला रंग आ चुका है.

कर्नाटक दक्षिण भारत में बीजेपी की सरकार वाला एकलौता राज्य था, लेकिन ये भी बीजेपी के हाथ से निकल गया. अब कांग्रेस दक्षिण भारत में 2 राज्यों में सरकार का हिस्सा है. कर्नाटक में उसकी अपनी पूर्ण बहुमत वाली सरकार थी और तमिलनाडु में डीएमके के साथ सत्ता में है.

नीचे एक नक्शा है जो आपको बता रहा है कि देश के किस राज्य में किस पार्टी की सरकार है. राज्य पर क्लिक करें और वहां की सरकार देखें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(इंटरैक्टिव लोड हो रहा है. यदि अभी तक आपकी स्क्रीन पर दिखना शुरू नहीं हुआ तो कुछ सेकंड प्रतीक्षा करें)

बीजेपी फिलहाल 15 राज्यों अपने दम पर या सहयोगियों के साथ सरकार का हिस्सा है, जबकि कांग्रेस 8 राज्यों में सरकार का हिस्सा है. इसमें से 5 राज्यों में कांग्रेस की अपनी सरकार है, जबकि 3 राज्यों में गठबंधन के साथ.

कर्नाटक में जीत के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि "कर्नाटक ने दिखाया है कि देश को मोहब्बत चाहिए. कर्नाटक में नफरत की दुकानें बंद हुई और मोहब्बत का बाजार खुला है."

राहुल गांधी ने ये भी कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस गरीबों के साथ खड़ी थी, उनके मुद्दों पर ही चुनाव लड़ा और अब पहली कैबिनेट में ही कर्नाटक की जनता से किए 5 वादे पूरे किए जाएंगे.

कर्नाटक चुनाव से पहले देश में विधानसभा चुनाव की बात करें तो गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव हुए थे. हिमाचल में कांग्रेस ने बीजेपी को सत्ता से बाहर किया था, तो गुजरात में बीजेपी सत्ता में वापसी करने में कामयाब रही थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×