- सीएम कुमारस्वामी ने विधानसभा में जीता फ्लोर टेस्ट
- जेडीएस-कांग्रेस के 117 विधायकों ने कुमारस्वामी का किया समर्थन
- फ्लोर टेस्ट से पहले बीजेपी ने कर्नाटक विधानसभा से किया वॉकआउट
- कांग्रेस नेता रमेश कुमार सर्वसम्मति से चुने गए कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
"जनता से किए गए सारे वादे मैं पूरे करने जा रहा हूं"
फ्लोर टेस्ट जीतने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने राज्य की जनता को भरोसा जताया है कि उनसे किए गए सारे वादे पूरे होंगे. कुमारस्वामी ने कहा, “असली एक्शन तो अब शुरू होगा. कर्नाटक की जनता से किए गए सारे वादे मैं पूरे करने जा रहा हूं. मुझे बीजेपी के आंदोलन की परवाह नहीं.”
बता दें, आज फ्लोर टेस्ट से पहले बीजेपी नेता येदियुरप्पा ने कहा था कि अगर कांग्रेस-जेडीएस सरकार ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया तो पार्टी सोमवार (28 मई) से राज्यभर में आंदोलन करेगी.
CM कुमारस्वामी ने जीता फ्लोर टेस्ट
कर्नाटक विधानसभा में मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने फ्लोर टेस्ट जीत लिया है. कांग्रेस-जेडीएस के कुल 117 विधायकों ने उन्हें समर्थन दिया है.
BJP ने कर्नाटक विधानसभा से किया वॉकआउट
फ्लोर टेस्ट से पहले बीजेपी विधायकों ने कर्नाटक विधानसभा से वॉकआउट कर दिया है. बीजेपी नेता येदियुरप्पा ने कहा कि अगर सरकार ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया तो सोमवार से राज्यभर में प्रदर्शन करेंगे.
येदियुरप्पा को कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष का नेता चुना गया
बीजेपी विधायक दल के नेता बीएस येदियुरप्पा को कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष का नेता चुना गया. नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष के.आर. रमेश कुमार ने सदन के पीठासीन अधिकारी के रूप में उनके निर्वाचन के तुरंत बाद यह घोषणा की. कुमार ने कहा कि गोविंद कारजोल विपक्ष के उपनेता होंगे.