ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्यपाल से मिले येदियुरप्पा, आज शाम 6 बजे लेंगे सीएम पद की शपथ

कर्नाटक विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार ने निर्दलीय विधायक आर शंकर को अयोग्य करार दिया.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार गिरने के बाद अब बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी नेता और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा आज शाम 6 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे. गवर्नर से मुलाकात के बाद खुद येदियुरप्पा ने इस बात की जानकारी दी.

वहीं दूसरी तरफ विधायकों पर लिए गए स्पीकर के फैसले को लेकर बवाल शुरू हो चुका है. पूर्व एडवोकेट जनरल (महाधिवक्ता) बीवी आचार्य ने इस फैसले को कानून के खिलाफ बताया है. अयोग्य विधायक इसके लिए अब सुप्रीम कोर्ट भी जा सकते हैं.

10:49 AM , 26 Jul

येदियुरप्पा लेंगे सीएम पद की शपथ

बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. उन्होंने राज्यपाल के मुलाकात के बाद कहा कि वो शाम 6 बजे कर्नाटक के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
9:54 AM , 26 Jul

आज ही शपथ ग्रहण चाहते हैं येदियुरप्पा

कर्नाटक बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा अब सरकार बनाने की तैयारियों में जुट गए हैं. उन्होंने कहा, आज 10 बजे मैं राज्यपाल से मुलाकात करूंगा और सरकार बनाने का दावा पेश करूंगा. मैं उनसे अपील करूंगा कि आज ही शपथ ग्रहण समारोह भी कराया जाए.

8:32 PM , 25 Jul

कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष का फैसला, 3 विधायक अयोग्य करार

कर्नाटक विधानसभा स्पीकर ने एक निर्दलीय विधायक, 2 कांग्रेस के विधायकों को अयोग्य करार दिया. ये विधायक अयोग्य ठहराया गए -

रमेश जरकिहोली- कांग्रेस

महेश कुमथल्ली- कांग्रेस

आर शंकर- निर्दलीय

8:00 PM , 25 Jul

कर्नाटक स्पीकर ने विधायक शंकर को अयोग्य करार दिया

कर्नाटक विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार ने निर्दलीय विधायक आर शंकर को अयोग्य करार दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 21 Jul 2019, 10:30 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×