कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार गिरने के बाद अब बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी नेता और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा आज शाम 6 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे. गवर्नर से मुलाकात के बाद खुद येदियुरप्पा ने इस बात की जानकारी दी.
वहीं दूसरी तरफ विधायकों पर लिए गए स्पीकर के फैसले को लेकर बवाल शुरू हो चुका है. पूर्व एडवोकेट जनरल (महाधिवक्ता) बीवी आचार्य ने इस फैसले को कानून के खिलाफ बताया है. अयोग्य विधायक इसके लिए अब सुप्रीम कोर्ट भी जा सकते हैं.
येदियुरप्पा लेंगे सीएम पद की शपथ
बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. उन्होंने राज्यपाल के मुलाकात के बाद कहा कि वो शाम 6 बजे कर्नाटक के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
आज ही शपथ ग्रहण चाहते हैं येदियुरप्पा
कर्नाटक बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा अब सरकार बनाने की तैयारियों में जुट गए हैं. उन्होंने कहा, आज 10 बजे मैं राज्यपाल से मुलाकात करूंगा और सरकार बनाने का दावा पेश करूंगा. मैं उनसे अपील करूंगा कि आज ही शपथ ग्रहण समारोह भी कराया जाए.
कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष का फैसला, 3 विधायक अयोग्य करार
कर्नाटक विधानसभा स्पीकर ने एक निर्दलीय विधायक, 2 कांग्रेस के विधायकों को अयोग्य करार दिया. ये विधायक अयोग्य ठहराया गए -
रमेश जरकिहोली- कांग्रेस
महेश कुमथल्ली- कांग्रेस
आर शंकर- निर्दलीय
कर्नाटक स्पीकर ने विधायक शंकर को अयोग्य करार दिया
कर्नाटक विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार ने निर्दलीय विधायक आर शंकर को अयोग्य करार दिया.