कर्नाटक में आखिरकार बीजेपी ने राहत की सांस ली है. सरकार बनाने के बाद सीएम येदियुरप्पा ने फ्लोर टेस्ट भी पास कर लिया है. विपक्ष ने फ्लोर टेस्ट का विरोध किया, जिसके बाद येदियुरप्पा के पक्ष में मौखिक वोट डाले गए. विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होने के बाद स्पीकर केआर रमेश ने भी अपना इस्तीफा दे दिया.
इससे पहले कर्नाटक विधानसभा में हुए फ्लोर टेस्ट में कांग्रेस-जेडीएस को सिर्फ 99 और बीजेपी को 105 वोट पड़े थे. जिसके बाद कुमारस्वामी सरकार गिर गई.
कर्नाटक विधानसभा से अयोग्य घोषित कांग्रेस के बागी नेता पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
कर्नाटक में कांग्रेस के दो बागी नेताओं ने विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. कांग्रेस के दो बागी नेताओं-रमेश एल जारकिहोली और महेश कुमातहल्ली ने के आर रमेश कुमार के निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.
CM येदियुरप्पा ने बोर्ड/निगमों से वापस लिए उनके अधिकार
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बोर्ड/निगमों से उनके अधिकार वापस ले लिए हैं. एक अधिसूचना में निर्देश दिया गया है कि अगले आदेश तक डिपार्टमेंट सेक्रेटरी इसके इंचार्ज होंगे.
लक्ष्मीनारायण कर्नाटक मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के सलाहकार नियुक्त
एम लक्ष्मीनारायण को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का सलाहकार नियुक्त किया गया है.