ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री का ऐलान, सिद्धारमैया होंगे CM, डीके शिवकुमार डिप्टी

Karnataka Next CM: शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को बेंगलुरु में होगा.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पिछले कई दिनों की उठापटक के बाद कर्नाटक (Karnataka) के अगले मुख्यमंत्री का ऐलान हो गया है. सिद्धारमैया (Siddaramaiah) कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे. वहीं डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) डिप्टी सीएम होंगे. 20 मई को बेंगलुरु में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सभी से चर्चा करने के बाद कांग्रेस पार्टी ने ये फैसला लिया है कि सिद्धारमैया जी को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. डीके शिवकुमार कर्नाटक के एकलौते उपमुख्यमंत्री होंगे.

ऐलान के बाद क्या बोले सिद्धारमैया

मुख्यमंत्री के रूप में ऐलान के बाद सिद्धारमैया ने ट्वीट किया, "कर्नाटक की जनता के लिए हमारे हाथ हमेशा एकजुट रहेंगे. कांग्रेस पार्टी एक परिवार के रूप में एक जनोन्मुख, पारदर्शी, भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने और हमारी सभी गारंटियों को पूरा करने के लिए काम करेगी."

वहीं डीप्टी सीएम बनने जा रहे डीके शिवकुमार ने ट्वीट किया, "कर्नाटक का सुरक्षित भविष्य और हमारे लोगों का कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और हम इसकी गारंटी देने के लिए एकजुट हैं."

इससे पहले कांग्रेस नेता सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. इसके बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "टीम कांग्रेस कर्नाटक के लोगों की प्रगति, कल्याण और सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है. हम 6.5 करोड़ लोगों से वादा किए गए 5 गारंटी को लागू करेंगे."

कांग्रेस को मिली हैं 135 सीटें

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की है. प्रदेश की 224 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं बीजेपी 66 सीटों और जेडीएस 19 सीटों पर सिमट गई. राज्य में 13 मई (शनिवार) को नतीजे आए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×