ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक:सिद्धारमैया 2 सीटों से लड़ेंगे,कांग्रेस की पूरी लिस्ट जारी

राज्य में 12 मई को वोटिंग हैं. नतीजे 15 मई को आएंगे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने सभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. प्रदेश के सीएम सिद्धारमैया कर्नाटक की दो विधानसभा सीटों (चामुंडेश्वरी और बादामी) से चुनाव लड़ेंगे. बादामी सीट से पहले डॉ. देवराज पाटिल खड़े हुए थे, अब सिद्धारमैया चुनाव लड़ेंगे.

बता दें कि 218 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट कांग्रेस ने पहले ही जारी कर दी थी. अब इनमें से पांच सीटों पर उम्मीदवारों में बदलाव किया गया है और बाकी बचे छह सीटों पर भी उम्मीदारवारों के नाम का ऐलान कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
राज्य में 12 मई को वोटिंग हैं. नतीजे 15 मई को आएंगे.
कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस ने कुछ उम्मीदवारों की सीटों पर किया है बदलाव
(फोटो: ANI)

बाकी बची 6 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम

  • बादामी सीट पर सिद्धारमैया
  • कित्तूर सीट पर डॉबी इनामदार
  • नागथन सीट पर विथल धोंडिबा कटकधुंध
  • सिंदगी सीट पर निगन्ना साली
  • रायचूर सीट पर सईद यसीन
  • शांति नगर सीट पर एनए हरीस
0

बीजेपी की 3 लिस्ट जारी

बीजेपी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कुल 213 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने 8 अप्रैल को 72 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 16 अप्रैल को दूसरी लिस्ट और 21 अप्रैल को 59 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया.

बीजेपी की पहली लिस्ट में कम से कम 11 ऐसे लोग हैं, जो हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे. लिस्ट में कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने पहले बीजेपी छोड़ दी थी. ऐसे लोगों में पी राजीव (कुडाची), एएस पाटिल नादहल्ली (मुद्देबिहाल), बसवन्नागौड़ा पाटिल यतनाल (बीजापुर सिटी), मलिकैया गुटेदार (अफजलपुर), मल्लिकार्जुन खुबा (बसवकल्याण) और डॉ. शिवराज पाटिल (रायचूर) के नाम शामिल हैं.

राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव के लिए सत्ताधारी कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर है.

बता दें, राज्य में 12 मई को वोटिंग हैं. नतीजे 15 मई को आएंगे.

ये भी पढ़ें:

कर्नाटक चुनाव: क्‍या सिद्धारमैया पार लगा सकेंगे कांग्रेस की नैया?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×