ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्यमंत्री के तौर पर केजरीवाल ही दिल्ली की पहली पसंद- सर्वे 

आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख केजरीवाल को आईएएनएस-सीवोटर दिल्ली पोल ट्रैकर में 67.6 फीसदी मत मिले हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आठ फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए बहुसंख्यक लोगों की पसंद हैं. आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख केजरीवाल को आईएएनएस-सीवोटर दिल्ली पोल ट्रैकर में 67.6 फीसदी मत मिले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लिस्ट में दूसरे पायदान पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद हर्षवर्धन हैं, जो 11.9 फीसदी लोगों की पसंद हैं.

एक कांग्रेस नेता (1.3 फीसदी), दूसरे बीजेपी नेता (8.8 फीसदी) और एक दूसरे आप नेता (1.4 फीसदी) के लिए मत एकल संख्या में हैं. 

लोगों से 11 नवंबर 2019 और 14 जनवरी के बीच सवाल किए गए. एक अपवाद को छोड़कर केजरीवाल का वोट शेयर ज्यादातर 60 प्लस फीसदी की सीमा में था. अपवाद में यह 70 फीसदी में चला गया था.

सर्वे का सैंपल साइज 2,326 वोटरों का था, जो दिल्ली के शहरी, अर्ध-शहरी और ग्रामीण इलाकों में किया गया.

आईएएनएस-सीवोटर का पहला अनुमान छह जनवरी को जारी हुआ था. उस समय लोगों ने आप पार्टी द्वारा 59 सीटें जीतने की बात कही थी, जबकि बीजेपी को महज आठ सीटें और कांग्रेस को तीन सीटें मिलने का अनुमान सामने आया था. 

वहीं एबीपी न्यूज-सी वोटर ने भी अपने ओपिनियन पोल जारी किया थे. एबीपी न्यूज-सी वोटर के इस पोल के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत हासिल हो सकता है वहीं बीजेपी 8 सीटों और कांग्रेस 3 सीटों पर सिमट सकती है.

आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख केजरीवाल को आईएएनएस-सीवोटर दिल्ली पोल ट्रैकर में 67.6 फीसदी मत मिले हैं.
एबीपी न्यूज-सी वोटर के इस पोल के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत हासिल हो सकता है
  (फोटो: क्विंट हिंदी)  

इससे पहले जब दिल्ली के लोगों से पूछा गया कि अगर ऐसा कोई कारण हो कि आपको विधानसभा चुनाव में अपनी पसंदीदा पार्टी को वोट न देकर किसी बाकी पार्टी को वोट देना हो तो आप किसे देंगे? इस 37.5 फीसदी लोगों ने स्पष्टता जाहिर नहीं की थी.

बता दें कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर आठ फरवरी को चुनाव होगा. इसके नतीजे 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. 14 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा. नामांकन की आखिरी तारीख 21जनवरी है. बता दें कि ऐलान के साथ दिल्ली में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी को खत्म हो रहा है.

यह भी पढ़ें: AAP को फिर प्रचंड जीत,आसपास भी नहीं BJP-दिल्ली चुनाव पर पहला सर्वे

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×