ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल सरकार ने विकास से ज्यादा पैसे विज्ञापन पर खर्च किए :थरूर

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को वोटिंग होगी. नतीजे 11 फरवरी को आएंगे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने बुधवार को आरोप लगाया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने विकास से ज्यादा विज्ञापन और मार्केटिंग पर पैसे खर्च किए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने ट्वीट कर कहा,

‘‘आप ने दिल्ली में विज्ञापन और मार्केटिंग पर विकास से ज्यादा पैसे खर्च किए हैं.’’

दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़े कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में शामिल थरूर ने दावा किया, ‘‘ पांच साल में एक भी नया अस्पताल नहीं बना. मौजूदा सरकारी अस्पतालों की भी अनदेखी की गई है.’’

थरूर ने कहा,

‘आप सरकार ने 1000 मोहल्ला क्लीनिक का वादा किया था और सिर्फ 189 ऐसे क्लीनिक ही वह खोल पाई. इनमें भी 100 बेकार पड़े हैं. दिल्ली में हवा की गुणवत्ता भी सबसे खराब है.’’

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव के लिए अपने सभी 70 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पटपड़गंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. सिसोदिया ने बताया है कि 46 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया है, वहीं 15 विधायकों के टिकट काटे गए हैं. वहीं कांग्रेस से पार्टी में आए 6 नेताओं को भी मौका दिया गया है.

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को वोटिंग होगी. नतीजे 11 फरवरी को आएंगे. 2015 विधानसभा चुनाव में AAP को 67 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. बाकी 3 सीटें BJP के खाते में गई थीं. आम आदमी पार्टी, बीजेपी, कांग्रेस तीनों ही मुख्य पार्टियां इस चुनाव के लिए जोर-शोर से जुटी हुई हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव 2020: केजरीवाल ने किसे टिकट दिया,किसका काटा?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×