ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुमार विश्वास पर AAP को तोड़ने का आरोप, केजरीवाल- ‘वो मेरा भाई है’

AAP के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने विश्वास के समर्थन में ट्वीट किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एमसीडी चुनावों में मिली करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी में मची कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. रविवार को पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान ने कुमार विश्वास पर पार्टी तोड़ने की साजिश रचने का आरोप लगाया.

अमानतुल्ला ने कहा कि विश्वास ने कुछ विधायकों से 30-30 करोड़ रुपये के बदले बीजेपी में शामिल होने के लिए कहा है. ओखला के विधायक ने कहा, "कुमार विश्वास ने कुछ विधायकों को बुलाया और कहा कि उन्हें पार्टी का संयोजक बनाया जाना चाहिए. उसके बाद उन्होंने विधायकों के सामने दूसरा प्रस्ताव बीजेपी में शामिल होने का रखा, जो प्रत्येक विधायक को 30-30 करोड़ रुपये देने का तैयार है''

खान ने कहा, "मुझे लगता है कि यह सब बीजेपी के इशारे पर किया जा रहा है." उन्होंने कहा कि आप के चार विधायकों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है और वे कुमार विश्वास से विधायकों की मुलाकात का इंतजाम करा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं दूसरी तरफ विश्वास पर लगे आरोपों के बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने विश्वास के समर्थन में ट्वीट किया है. केजरीवाल ने ट्वीट में कहा, ''कुमार मेरा छोटा भाई है. कुछ लोग हमारे बीच दरार दिखा रहे हैं, ऐसे लोग पार्टी के दुश्मन हैं !वो बाज़ आयें.य हमें कोई अलग नहीं कर सकता''

बता दें कि कुमार विश्वास ने शुक्रवार को एक टीवी साक्षात्कार में कहा था कि पार्टी दिल्ली नगर निगम चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद अपने नेतृत्व परिवर्तन पर विचार करने में नहीं हिचकेगी. इसके बाद से ही पार्टी में भारी मतभेद के कयास लगाए जा रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×