ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल ने तो मांग ली जेटली से माफी, लेकिन विश्वास से ना हो पाएगा

जेटली से माफी मांगने वालों में केजरीवाल,संजय सिंह, आशुतोष, दीपक बाजपेयी और प्रवक्ता राघव चड्ढा शामिल हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत कई AAP नेताओं के अरुण जेटली से माफी मांगने के बावजूद भी AAP नेता कुमार विश्वास अरुण जेटली से माफी नहीं मांगेंगे. उनकी ही पार्टी के जिन नेताओं ने चिट्ठी लिखकर अरुण जेटली से माफी मांगी है, उनमें सीएम केजरीवाल, सांसद संजय सिंह, वरिष्ठ नेता आशुतोष, दीपक बाजपेयी और प्रवक्ता राघव चड्ढा शामिल हैं. विश्वास समेत इन नेताओं के जेटली पर दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन( डीडीसीए) में अनियमितताओं का आरोप लगाया था. जेटली पहले DDCA के प्रमुख थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कार्यकर्ताओं के लिए विश्वास की मांग

कुमार विश्वास ने कहा है कि पार्टी के लीगल सेल को पहले 11 हजार कार्यकर्ताओं के खिलाफ जो केस चल रहे हैं उनका निपटारा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पंजाब में लाखों पंपलेट मजीठिया के खिलाफ बांटे गए और अब केजरीवाल माफी मांग रहे हैं. अरुण जेटली आपकी (केजरीवाल) माफी मंजूर कर लेंगे लेकिन कार्यकर्ताओं का क्या होगा?

संयुक्त याचिका में मांगी गई है माफी

अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगियों ने अपनी संयुक्त याचिका में कहा है, "हम दो अलग राजनीतिक दलों से संबंध रखते हैं और मेरा मानना है कि हमें हमारे बीच की बेकार की मुकदमेबाजी को खत्म कर देना चाहिए और हमारे देश के लोगों को हमारी क्षमताओं का सर्वश्रेष्ठ देना चाहिए."

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के बेटे अमित सिब्बल से माफी मांगी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×