कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने हासन में पत्रकारों से बातचीत में दोबारा मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जताई थी. अब मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने आरोप लगाया है कि उनकी सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने सिद्धारमैया का नाम लिए बिना कहा,
मेरी सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है.मुझे मीडिया से पता चला है कि सितंबर में एक नई सरकार बनाई जाएगी और कोई मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार भी है.
क्या कहा था सिद्धारमैया ने
हासन जिले के होलेनारसीपुर में पत्रकारों से बातचीत में सिद्धारमैया ने शुक्रवार को कहा था कि उनकी दोबारा मुख्यमंत्री बनने की इच्छा है. हालांकि उन्होंने इसमें कोई तय समय नहीं बताया था.
मैं फिर मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं और मैं बनूंगा. 2018 विधानसभा चुनाव के बाद मेरे कई विरोधी एक साथ हो गए. इसलिए मुझे पोस्ट नहीं मिली. लेकिन राजनीति स्थिर नहीं है. ये बदलती रहती है.सिद्धारमैया
चल रही है तनातनी
कर्नाटक में कांग्रेस और जेडी(एस) की गठबंधन सरकार में तनातनी चल रही है. पिछले दिनों एक पब्लिक रैली में जेडी(एस) नेता और मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने गठबंधन सरकार को चलाने की तुलना जहर पीने जैसे अनुभव से कर दी थी. उन्होंने कांग्रेस कोटे के मंत्रियों पर कामकाज में अड़ंगा लगाने का आरोप लगाते हुए कहा था कि उनकी बात नहीं सुनी जाती है.
सिद्धारमैया ने दी सफाई
सिद्धारमैया के बयान के बाद विवाद ने तूल पकड़ लिया. इसके बाद कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व ने सफाई देते हुए कहा कि गठबंधन सरकार को कोई खतरा नहीं है और कुमारस्वामी अपना पूरा कार्यकाल पूरा करेंगे.
सिद्धारमैया ने भी मैसूर में सफाई पेश करते हुए कहा कि अगर उन्हें अगले चुनाव में लोग आशीर्वाद देंगे, तब वे मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि अगले चुनाव 5 साल बाद ही होंगे. साथ ही सिद्धारमैया ने सितंबर में नई सरकार के बनने की खबरों को भी खारिज किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)