ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखीमपुर हिंसा: पुलिस पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे आशीष मिश्र, अब मंत्री ने दी सफाई

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र ने बेटे के हवाले से दिया जवाब, पुलिस ने दूसरा नोटिस किया है जारी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri violence) में किसानों को अपनी गाड़ी के नीचे रौंदने के आरोपी और केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्र (Ashish Mishra) को एक बार फिर नोटिस जारी किया गया है. यूपी पुलिस की तरफ से 7 अक्टूबर को उन्हें नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वो नहीं पहुंचे. अब आशीष मिश्र के पिता और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र ने इस पर जवाब दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय मंत्री ने दिया जवाब

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र ने कहा है कि उनके बेटे की तबीयत कुछ ठीक नहीं थी, इसलिए वो पुलिस स्टेशन पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हो पाए. उन्होंने कहा,

"मेरे बेटे को कल समन जारी किया गया था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों के चलते वो पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट नहीं कर पाया. लेकिन अब वो कल वहां रिपोर्ट करेगा."

हालांकि केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्र इस घटना के बाद से ही लगातार हर चैनल को इंटरव्यू देते नजर आ रहे हैं. वो कैमरे के सामने ये कहते हुए दिख रहे हैं कि किसानों ने उपद्रव किया और उनके ड्राइवर पर हमला बोल दिया. साथ ही ये भी दावा कर रहे हैं कि वो मौके पर नहीं थे, जिस बात के उनके पास सबूत हैं.

सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद हरकत में पुलिस

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने जैसे ही मामले का संज्ञान लिया और यूपी सरकार से पूछा कि अब तक कितने लोग गिरफ्तार हुए हैं... तो इसके तुरंत बाद यूपी पुलिस ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जब पूछा गया कि मंत्री जी के बेटे का क्या हुआ तो पुलिस ने नोटिस की बात सामने रख इससे पल्ला झाड़ लिया.

यानी पुलिस केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे आशीष मिश्र को खुद गिरफ्तार नहीं कर रही है. नोटिस जारी कर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है. अब सवाल ये है कि पूछताछ के लिए हाजिर होने के बाद क्या मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी होगी? क्योंकि तमाम किसान नेता और पीड़ित परिवारों की यही मांग है कि आशीष मिश्र को गिरफ्तार किया जाए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी सरकार की कार्रवाई से खुश नहीं कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने भी एक बार फिर मामले की सुनवाई करते हुए यूपी सरकार को जमकर फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस मामले में जो भी कार्रवाई हुई है वो पर्याप्त नहीं है. वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने भी केंद्रीय मंत्री के इस्तीफे और उनके बेटे की गिरफ्तारी की मांग की है, साथ ही चेतावनी दी है कि 12 अक्टूबर तक उनकी मांगे पूरी होनी चाहिए.

बता दें कि लखीमपुर खीरी में बीजेपी नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को तीन तेज रफ्तार गाड़ियों ने रौंद दिया. इस पूरी घटना में किसानों समेत कुल 8 लोगों की मौत हुई. जिन गाड़ियों से किसानों को कुचला गया वो आशीष मिश्र के काफिले की थी. किसानों का आरोप है कि इस दौरान मंत्री का बेटा खुद भी गाड़ी में मौजूद था. साथ ही उस पर फायरिंग के भी आरोप हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×