ADVERTISEMENTREMOVE AD

लालू के बेटे की शादी में विपक्षी एकता की ‘फैमिली फोटो’ खिंचेगी?

राहुल और सोनिया गांधी के आने पर सबकी नजर.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

12 मई, 2018 को ऐश्वर्या राय के साथ होने वाली तेज प्रताप यादव की शादी से जुड़ा एक बड़ा सवाल ये भी है कि क्या वहां विपक्षी एकता की फैमिली फोटो भी खिंचेगी?

बेटे तेज प्रताप यादव की शादी से ठीक पहले आरजेडी प्रमुख लालू यादव को मिली जमानत ने परिवार की खुशियां तो बढ़ाई हैं, साथ ही शादी के जश्न में विपक्षी एकता की तस्वीर ढूंढने वालों की दिलचस्पी भी बढ़ा दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गांधी परिवार का इंतजार

सबसे ज्यादा दिलचस्पी लोगों को ये जानने में है कि क्या राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी शादी में पहुंचेंगे? लालू यादव के बेहद करीबी आरजेडी के एक नेता ने क्विंट को बताया, ''हमें राहुल और प्रियंका के आने की उम्मीद है, लेकिन कर्नाटक चुनाव की वजह से हो सकता है कि वो व्यस्त रहें और न आ पाएं.''

30 अप्रैल को दिल्ली के AIIMS अस्पताल में जब राहुल गांधी लालू यादव की तबीयत का हाल जानने पहुंचे थे, तो उसके गहरे सियासी मायने निकाले गए थे. 3 मई को लालू यादव की बेटियों राजलक्ष्मी और रागिनी ने सोनिया गांधी के दिल्ली आवास जाकर उन्हें शादी का कार्ड दिया था.

लेकिन खबर लिखे जाने तक गांधी परिवार से किसी के आने की पुष्टि नहीं हुई थी.

नहीं आएंगी ममता

11 मई को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट पर लालू यादव को बेटे की शादी और जमानत मिलने की बधाई दी, तो लालू ने भी जवाबी ट्वीट करते हुए 'दीदी' को बेटे की शादी का न्‍योता दिया.

लेकिन क्विंट को मिली जानकारी के मुताबिक, ममता बनर्जी खुद शादी में शिरकत करने नहीं आ रहीं. हालांकि नुमाइंदे के तौर पर तृणमूल कांग्रेस का कोई वरिष्ठ नेता या मंत्री जरूर आएगा.

मुलायम-अखिलेश का आना तय

अब तक हाई प्रोफाइल मेहमानों में जिनका आना तय हो चुका है, वो हैं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव.

इंतजामों में लगे आरजेडी के एक नेता ने क्विंट को बताया कि यादव पिता-पुत्र ने आने की पुष्टि पहले से कर दी है. इसके साथ ही फारूक अब्‍दुल्ला, शरद यादव और मायावती की पार्टी से किसी नेता का आना तय माना जा रहा है. शादी में 10 हजार लोगों के खाने का इंतजाम किया गया है.

पीएम मोदी को भी भेजा कार्ड

लालू परिवार की तरफ से कार्ड तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को भी भेजा गया है. लेकिन उनके आने की संभावना न के बराबर है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी 12 मई को पोलैंड जा रहे हैं. यानी वो भी शादी में नहीं आएंगे. हालांकि बिहार के मुख्यमंत्री नतीश कुमार के आने की पूरी संभावना है.

बीजेपी के बागी तेवरों वाले शत्रुघ्‍न सिन्हा का शादी में आना तय है. वो पिछले दिनों में कई बार लालू यादव का पक्ष लेते ट्वीट कर चुके हैं और बयान दे चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लालू की तबीयत खराब

आरजेडी विधायक चंद्रिका राय की बेटी एश्वर्या राय और तेज प्रताप की शादी की खुशियों पर लालू की खराब तबीयत का साया साफ दिखता है.

चारा घोटाले के कई मामलों में जेल काट रहे लालू यादव को फिलहाल झारखंड हाई कोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत दी है. इस दौरान उनसे राजनीति से दूर रहने और मीडिया से बात तक न करने के निर्देश दिए गए हैं.

लालू के बेहद करीबी आरजेडी के एक नेता ने क्विंट को बताया:

शादी के बाद परिवार की पहली प्राथमिकता लालू का इलाज ही है. इसके लिए उन्‍हें दिल्ली, मुंबई या फिर जहां भी ले जाना पड़ा ले जाएंगे.

हालांकि सजा की वजह से परिवार उन्‍हें इलाज के लिए विदेश नहीं ले जा सकता.

आरजेडी नेता के मुताबिक लालू का हृदय और किडनी बेहद खराब हालत में हैं. हाल में उनका शुगर लेवल 406 के खतरनाक स्तर तक पहुंच गया था, जिसे इंसुलिन की हैवी डोज से 135 पर लाया गया.

वैसे लालू यादव को जमानत से पहले रांची जेल से 3 दिन की परोल मिली थी. ऐसे में उन्हें 14 मई को एक बार फिर रांची जेल जाकर अपनी परोल खत्म होने की सूचना देनी होगी. इसके बाद झारखंड हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक उन्हें जमानत पर रिहा किया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×