तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख करुणानिधि की तबीयत खराब चल रही है. शुक्रवार देर रात उन्हें चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया. करुणानिधि का BP (Blood Pressure) कम होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी थी. जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है. इससे पहले करुणानिधि का इलाज घर पर ही चल रहा था. इस दौरान घर के बाहर उनकी हालत का जानने समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई.
करुणानिधि के बेटे एमके अलगिरी, एमके स्टालिन और बेटी कनिमोझी भी अस्पताल पहुंचे हैं. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ऐसा पहली बार हुआ है कि करुणानिधि को स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाया गया है, इससे पहले वह अपनी व्हील चेयर पर ही अस्पताल जाते थे.
कावेरी अस्पताल ने शनिवार तड़के एक मेडिकल बुलेटिन जारी कर इसकी जानकारी दी. बुलेटिन में कहा गया है कि एम.करुणानिधी को ब्लड प्रेसर में एकाएक आई गिरावट की वजह से आईसीयू में भर्ती कराया गया था. अभी फिलहाल उनकी हालत में सुधार है.
बता दें कि करुणानिधि 2016 से ही बीमार चल रहे हैं हालांकि पिछले दिनों उनकी तबियत काफी बिगड़ गई. इससे पहले उनकी तबियत में सुधार की बात कही जा रही थी.
राष्ट्रपति ने पूछा हाल
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने करुणानिधि के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके जल्द ठीक होने की कामना की. “फोन पर थिरु करुणानिधि के परिवार के सदस्यों से बात की और उनके स्वास्थ्य का हालचाल लिया. तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री, हमारे सार्वजनिक जीवन के एक दिग्गज नेता को शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं.”
पीएम मोदी ने जल्द ठीक होने की कामना की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी करुणानिधि की सेहत का हालचाल लिया और परिवार को किसी भी तरह की मदद करने की पेशकश की. मोदी ने ट्वीट कर कहा, “थिरु एम.के. स्टालिन और कनिमोझी से बात की. करुणानिधि जी के स्वास्थ्य के बारे हालचाल लिया और मदद की पेशकश की. मैं उनके शीघ्र ठीक होने और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं.”
डीएमके नेता ए. राजा ने कहा कि करुणानिधि की तबीयत अभी स्थिर है, आप किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)