ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: पूर्व CM कमलनाथ ने कहा- मैं खुद नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ना चाहता था

कमलनाथ ने कहा लाउडस्पीकर एक निजी मामला है, इसको मुद्दा बनाना ठीक नहीं है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में दलित पिछड़ा समाज संगठन, संविधान बचाओ मंच एवं प्रांतीय कुशवाहा समाज के द्वारा मिलकर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर, चक्रवर्ती सम्राट अशोक और महात्मा ज्योतिबा राव फुले का संयुक्त जयंती समारोह आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम भोपाल के न्यू रविंद्र भवन में हुआ, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल हुए. इस दौरान कमलनाथ ने लाउडस्पीकर पर बात करते हुए कहा लाउडस्पीकर एक निजी मामला है, इसको मुद्दा बनाना ठीक नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
लाउडस्पीकर से लोगों की भावनाएं जुड़ी है लेकिन अगर लाउडस्पीकर भड़काने वाला हो तो उस पर जरूर कार्रवाई होनी चाहिए. इसका उपयोग कई जगह पर होता है लेकिन इसका दुरुपयोग ना हो, इससे मैं सहमत हूं.
कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश

कमलनाथ ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने संगठन की चिंता करे, कांग्रेस की चिंता छोड़ दे. आज पूरा प्रदेश बिजली व कोयला संकट से परेशान है, बिजली संकट से आज किसान पोरेशान है, व्यापारी परेशान है, छात्र परेशान हैं.

‘ये सब भ्रष्टाचार का नतीजा’

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि जो भी स्थिति उत्पन्न हुई है यह सब पिछले दो वर्ष के भ्रष्टाचार का नतीजा है. आज शिवराज सरकार में बिना भ्रष्टाचार और कमीशन दिए दिए कोई भी सौदा नहीं हो पा रहा है. बीजेपी सरकार बिजली संकट, कोयला संकट को मजाक में ले रही थी. यह स्थिति आज उत्पन्न नहीं हुई है, पिछले दो-तीन महीने से यह संकट दिख रहा था. यह कोई अचानक से बाढ़ या भूकंप नहीं आया है.

0
बीजेपी सरकार हमेशा से ही कोयला और बिजली संकट से इनकार करती रही है. इस संकट से निपटने को लेकर बीजेपी सरकार ने कोई प्लानिंग नहीं की. जिस प्रकार इन्होंने कोरोना से निपटने की कोई प्लानिंग नहीं की थी, वैसे ही बिजली और कोयला संकट से निपटने की कोई प्लानिंग नहीं की.
कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश

उन्होंने पार्टी की जिम्मेदारी पर बात करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष पद छोड़ने का मैं नेतृत्व से 2 माह पहले ही आग्रह कर चुका हूं. मैंने खुद ही गोविंद सिंह जी के नाम का का प्रस्ताव रखा था. मेरे ऊपर दोहरी जिम्मेदारी थी. मुझे चुनावी तैयारी भी करना है, इसलिए मैं इस पद को छोड़ना चाहता था.

उन्होंने आगे कहा कि मैं चाहता था कि ये जिम्मेदारी किसी और को मिले, जिससे मैं अपना पूरा ध्यान चुनाव पर लगा सकूं. मिशन 2023 के लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×