मध्य प्रदेश में कमलनाथ कैबिनेट तैयार हो चुकी है. कमलनाथ की टीम में कुल 28 मंत्रियों को शामिल किया गया है. मंगलवार को इन मंत्रियों को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. कमलनाथ कैबिनेट में जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों को साधने और क्षत्रपों को संतुष्ट करने पर खास ध्यान दिया गया है. कैबिनेट में दो महिलाओं और एक मुस्लिम और एक निर्दलीय नेता को जगह दी गई है.
कैबिनेट में मुख्यमंत्री कमलनाथ, कांग्रेस के बड़े नेता दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबियों को भी जगह दी गई है. कैबिनेट गठन के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार शाम को कैबिनेट की अनौपचारिक बैठक बुलाई है.
इन विधायकों को मिली मंत्रिमंडल में जगह
- विजयलक्ष्मी साधौ
- इमरती देवी
- प्रदीप जायसवाल
- सज्जन सिंह वर्मा
- हुकुम सिंह कराड़ा
- डॉ. गोविन्द सिंह
- बाला बच्चन
- आरिफ अकील
- बृजेन्द्र सिंह राठौर
- लाखन सिंह यादव
- तुलसी सिलावट
- ओमकार सिंह मरकाम
- डॉ. प्रभु राम चौधरी
- प्रियव्रत सिंह
- सुखदेव पानसे
- उमंग सिंघार
- हर्ष यादव
- जयवर्धन सिंह
- जीतू पटवारी
- कमलेश्वर पटेल
- लखन घनघोरिया
- महेन्द्र सिंह सिसोदिया
- पीसी शर्मा
- प्रद्युम्न सिंह तोमर
- सचिन यादव
- सुरेन्द्र सिंह बघेल
- तरूण भनोत
- प्रियव्रत सिंह
सभी विधायकों ने हिंदी में पद और गोपनीयता की शपथ ली और सभी कैबिनेट मंत्री हैं. मंत्री बने जयवर्धन सिंह कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे हैं और वह मध्यप्रदेश विधानसभा के लिए राघौगढ़ सीट से लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं.
कमलनाथ ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 6 दिन बाद 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ अकेले ली थी. मध्यप्रदेश विधानसभा के लिए 28 नवंबर को मतदान हुआ था और 11 दिसंबर को आए चुनाव परिणाम में प्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 114 सीटें मिली हैं.
उसने बीएसपी के दो, एसपी के एक और चार अन्य निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाई है. उसे फिलहाल कुल 121 विधायकों का समर्थन हासिल है. वहीं, बीजेपी को 109 सीटें मिली हैं. मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे. मध्यप्रदेश विधानसभा का पांच दिवसीय सत्र 7 जनवरी से शुरू होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)