ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP में खुद झटका खा गई BJP,बागी विधायकों का कमलनाथ के साथ डिनर

बुधवार को मध्यप्रदेश विधानसभा में दो बीजेपी विधायकों ने कमलनाथ सरकार के पक्ष में किया था वोट

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक के बाद अब मध्य प्रदेश में ‘रिजॉर्ट पॉलिटिक्स’ की शुरुआत हो चुकी है. कांग्रेस को झटका देने की फिराक में लगी बीजेपी बुधवार को उस वक्त खुद झटका खा गई, जब उसके दो विधायकों ने कमलनाथ सरकार के समर्थन में वोट कर दिया.

बीजेपी के दो विधायकों ने बुधवार को क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट के लिए मध्य प्रदेश विधानसभा में कमलनाथ सरकार के पक्ष में वोट किया था. बीजेपी के इन दोनों विधायकों को कांग्रेस ने किसी गुप्त जगह पर रखा है. ये दोनों विधायक आज का डिनर मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP के इन विधायकों ने कमलनाथ सरकार के पक्ष में किया वोट

बीजेपी के दो विधायक नारायण त्रिपाठी और शरद कौल ने बुधवार को कमलनाथ सरकार के पक्ष में वोट किया था. इसके बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था-

हर रोज बीजेपी कहती है कि हमारी अल्पमत की सरकार है और किसी भी दिन हमारी सरकार गिर सकती है. आज विधानसभा में क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट पर वोटिंग हुई, बीजेपी के दो विधायकों ने हमारी सरकार के पक्ष में वोट किया. 

कमलनाथ ने ये बयान देकर बीजेपी को संकेत दे दिए हैं, कि मध्य प्रदेश में ‘कर्नाटक’ दोहरा पाना उनके लिए आसान नहीं होगा.

बीजेपी ने दिए थे कमलनाथ सरकार गिराने के संकेत

मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता गोपाल भार्गव ने बुधवार को कमलनाथ सरकार गिराने के संकेत दिए हैं. भार्गव ने कहा है कि उन्हें सिर्फ ऊपर वालों के आदेश का इंतजार है. बीजेपी नेता गोपाल भार्गव ने विधानसभा में मध्य प्रदेश सरकार को गिराने का दावा करते हुए कहा-

‘हमारे ऊपर वाले नंबर एक या फिर नंबर दो का आदेश हुआ तो 24 घंटे भी आपकी सरकार नहीं चलेगी.’

इससे पहले कर्नाटक पर रिएक्शन देते हुए भार्गव ने कहा था कि मध्य प्रदेश में जल्द ही सरकार अपना पिंडदान करवाएगी.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी नेता गोपाल भार्गव के इस बयान का जवाब दिया. उन्होंने विधानसभा में कहा, 'आपके ऊपर वाले नंबर एक और नंबर दो समझदार हैं. इसलिए आदेश नहीं दे रहे हैं. आप चाहें तो अविश्वास प्रस्ताव ला सकते हैं.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×