कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए रैलियां कर रहे हैं. इसी क्रम में राहुल गांधी महाराष्ट्र पहुंचे और यवतमाल जिले के वाणी विधानसभा में लोगों को संबोधित किया. उन्होंने यहां बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि
राहुल गांधी ने अपनी चुनावी रैली में एक बार फिर राफेल का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि मीडिया उद्योगपतियों के कंट्रोल में है. इसीलिए इस मामले को सामने नहीं आने दिया जा रहा है. कहा जाता है कि चलो आज चांद की बात की जाए. चलो आज मोदी जी कॉर्बेट पार्क जा रहे हैं. लेकिन आखिर कब रोजगार की बात करोगे?
हमने कहा था कि कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी तो न्याय योजना लाएंगे. गरीबों के लिए ये कोई तोहफा नहीं था. इससे हिंदुस्तान की इकनॉमी में ताकत आती. राहुल गांधी ने कहा-
‘मोदी जी भ्रष्टाचार की बात करते हैं. लेकिन जब मोदी का चेहरा टीवी पर आ रहा है अखबारों में आ रहा है तो क्या ये सब फ्री में हो रहा है? महाराष्ट्र में अब गरीबों, किसानों और मजदूरों की सरकार बनने जा रही है.’
राहुल गांधी के भाषण की खास बातें
- अगले 6 महीने में बेरोजगारी दोगुनी हो जाएगी
- अगर महाराष्ट्र में कांग्रेस की सरकार बनाई तो हम सब ठीक कर देंगे
- नोटबंदी की लाइन में अरबपतियों को किसी ने देखा क्या? उस लाइन में गरीब लोग खड़े थे
- नोटबंदी के बाद जीएसटी में गए, फिर पुलवामा और उसके बाद 370 पर बात हो रही है
- मोदी जी लोगों की जेब काट रहे हैं और उनको पता नहीं चल पा रहा है
- सही मुद्दों से जनता का ध्यान दूर ले जाते हैं. कभी चांद की बात होती है तो कभी आर्टिकल 370 की
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)