ADVERTISEMENTREMOVE AD

फड़णवीस की महाजनादेश यात्रा के जवाब में कांग्रेस की पोल-खोल यात्रा

सीएम फड़णवीस ने अपनी महाजनादेश यात्रा की शुरुआत भी अमरावती से ही की थी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र के सीएम फड़णवीस की महाजनादेश यात्रा के जवाब में राज्य कांग्रेस 26 अगस्त से अपनी 'पोलखोल यात्रा' शुरू करने जा रही है. यात्रा की शुरुआत विदर्भ के अमरावती से होगी. बता दें कि सीएम फड़णवीस ने अपनी महाजनादेश यात्रा की शुरुआत भी अमरावती से ही की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस का कहना है कि संत गाडगे बाबा के स्मारक को नमन कर यात्रा की शुरुआत की जाएगी. पार्टी का कहना है कि जैसे संत गाडगे महाराज ने देश में स्वच्छता का संदेश लोगों तक पहुंचाया था. इससे प्रेरित होकर कांग्रेस बीजेपी सरकार को सत्ता से साफ करने के लिए यात्रा निकाल रही है.

नाना पटोले कर रहे हैं यात्रा का नेतृत्व

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आए नाना पटोले इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं. पटोले ने क्विंट से कहा कि यात्रा का उद्देश्य सरकार की सारे दावों की पोल खोलना है. पिछले 5 साल में इस सरकार ने सिर्फ झूठ बोलने और गरीबों को गुमराह करने का काम किया है. नाना पटोले ने कहा-

सीएम फड़णवीस ने किसानों की कर्ज माफी का वादा किया. लेकिन किसान अभी तक इस योजना से वंचित हैं. ऑनलाइन के नाम पर किसानों को फंसाया जा रहा है. किसानों की आत्महत्या की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही.

नाना पटोले का कहना है, सीएम फड़णवीस और गडकरी ने नागपुर में 50 हजार युवाओं को काम देने का वादा किया था, उसका क्या हुआ? कितनों को काम मिला? काम छोड़ो सरकार की गलत नीतियों ने कई लोगों की नौकरियां ले ली. सिंचाई घोटाले को मुद्दा बनाकर सत्ता में आई बीजेपी ने राज्य में सिंचाई को बढ़ाने का वादा किया था. ये भी भाषणों के अलावा जमीन पर नहीं दिखाई देता.

0

ऐसे कई दूसरे मुद्दों को लेकर अमरावती से शुरू हो रही पोल-खोल यात्रा का पहला फेज 31 अगस्त को यवतमाल के वणी में खत्म होगा. जबकि दूसरा फेज तीन सितंबर को यवतमाल जिले से शुरू होकर राज्य के दूसरे हिस्सों में जाएगा.

यात्रा में कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट, नेता विपक्ष विजय वड्डेटीवार, पूर्व सीएम अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण भी रहेंगे. हालांकि यात्रा में पहले गुलाम नबी आजाद का आना भी तय था लेकिन अचानक उनका प्रोग्राम रद्द कर दिया गया है.

कांग्रेस की पोल-खोल यात्रा उन सभी जगह से गुजरेगी, जहां सीएम फड़णवीस की यात्रा कुछ दिनों पहले लोगों के बीच जा चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×