ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब NCP को मिला सरकार बनाने का न्योता, कल शाम 8.30 बजे तक का वक्त

कांग्रेस से बात कर फैसला लेगी NCP

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शिवसेना के समर्थन पत्र पेश न कर पाने के बाद अब राज्यपाल बीएस कोश्यारी ने राज्य में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी NCP को महाराष्ट्र में सरकार बनाने का न्योता दिया है. एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा है-

ADVERTISEMENTREMOVE AD
तय प्रक्रिया के मुताबिक, राज्य की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर राज्यपाल ने हमें सरकार बनाने का न्योता दिया है. हमने उनसे कहा है कि पहले हम अपने सहयोगी दलों से बातचीत करेंगे, उसके बाद ही उन्हें जवाब देंगे. राज्यपाल ने हमें मंगलवार शाम 8.30 बजे तक का समय दिया है.

कांग्रेस से बात कर फैसला लेगी NCP

एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि नतीजों के 18 दिन बाद भी अब तक सूबे में सरकार नहीं बन पाई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से बात कर ही हम सरकार गठन को लेकर मंगलवार को कोई फैसला लेंगे. एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि इस बारे में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से भी चर्चा की जाएगी.

बता दें, महाराष्ट्र में शिवसेना राज्यपाल के सामने विधायकों का समर्थन पत्र देने में नाकाम रही है. वहीं बीजेपी पहले ही संख्याबल की वजह से सरकार बनाने से इनकार कर चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×