ADVERTISEMENTREMOVE AD

उद्धव सरकार ने घटाई फडणवीस की सुरक्षा, BJP ने बताया ‘बदले का कदम’

फडणवीस के सिक्योरिटी कवर को Z+ से घटाकर Y+ कर दिया गया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत कई नेताओं के सिक्योरिटी कवर को कम कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
राज्य सरकार ने एक सर्कुलर जारी कर बताया है कि उसने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष फडणवीस और उनके परिवार, उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाइक और एमएनएस नेता राज ठाकरे के सुरक्षा कवर में कटौती का फैसला किया है.

इसके अलावा सरकार ने महाराष्ट्र बीजेपी चीफ चंद्रकांत पाटिल और बीजेपी नेता सुधीर मुंगतीवार के सिक्योरिटी कवर को वापस लेने का फैसला भी किया है.

फडणवीस के सिक्योरिटी कवर को Z+ से घटाकर Y+ कर दिया गया है. अब फडणवीस के काफिले में बुलेट प्रूफ गाड़ी नहीं होगी. जबकि राज ठाकरे के पास Z सिक्योरिटी थी, जिसे अब Y+ कर दिया गया है.

सरकार ने बताया है कि यह फैसला राज्य के कई लोगों को मुहैया कराए गए सिक्योरिटी कवर की समीक्षा के बाद लिया गया है.

बीजेपी ने दी ये प्रतिक्रिया

महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले पर बीजेपी नेता फडणवीस ने कहा है, ''मुझे लगता है कि कोई भी सुरक्षा खतरे की आशंका के आधार पर दी जानी चाहिए. अभी वो राजनीतिक आधार पर दी जा रही है. सरकार को जो फैसला लेना है, वो ले, हम कोई सुरक्षा के ही भरोसे चलने वाले लोग तो हैं नहीं. हम जनता के बीच रहने वाले लोग हैं. हम तो घूमते रहेंगे, मेरे घूमने पर कोई असर होगा.''

बीजेपी की राज्य इकाई के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण और बदले की भावना भरा बताया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×