महाराष्ट्र (Maharashtra politics) में जारी राजनीतिक ड्रामे के बीच ठाकरे के राजनीतिक परिवार के सदस्य निहार ठाकरे ने शुक्रवार को शिवसेना के बागी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और उन्हें समर्थन देने का वादा किया।
निहार ठाकरे दिवंगत बिंदुमाधव ठाकरे के पुत्र हैं - जो शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के सबसे बड़े पुत्र थे। इस प्रकार वह पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के भतीजे और राज्य के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे के चचेरे भाई हैं।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेता हर्षवर्धन पाटिल की बेटी अंकिता से शादी की है और शिंदे के संरक्षण में अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत करने की संभावना है।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)