ADVERTISEMENTREMOVE AD

ममता बनर्जी का दिल्ली दौरा खत्म, लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ का दिया नारा

Mamata Banerjee ने कहा- लोकतंत्र को बचाने के लिए विपक्ष को होना होगा एकजुट

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का दिल्ली दौरा खत्म हो चुका है. ममता ने चार दिन के इस दिल्ली दौरे में ये बता दिया कि वो सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार को चुनौती देने जा रही हैं. ममता ने दौरा खत्म होते ही फिर से एक मैसेज दिया और कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए विपक्ष को एकजुट होकर काम करना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हर दो महीने में आएंगे दिल्ली- ममता

पश्चिम बंगाल निकलने से पहले ममता ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि उनका दौरा सफल रहा. उन्होंने कहा, विपक्ष को जरूरत है कि वो एकजुट हो. मैं दिल्ली में कुछ नेताओं से मिली और इसका नतीजा काफी अच्छा रहा. हम राजनीतिक कारणों से मिले और लोकतंत्र को बनाए रखना होगा. हमारा नारा है- लोकतंत्र को बचाओ, देश को बचाओ...

ममता बनर्जी ने इस दौरान मोदी सरकार को एक बार फिर निशाने पर लेते हुए कहा कि, हम सभी के लिए विकास चाहते हैं. किसान आज सड़कों पर हैं. किसानों को हमेशा मेरा समर्थन रहेगा. मेरी चिंता पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें, बेरोजगारी और कोरोना समेत अन्य मुद्दे हैं. अगली बार मैं एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात करूंगी. अब हम यहां (दिल्ली) हर दो महीने में आएंगे.
0

ममता बनर्जी का 2024 पर निशाना

बता दें कि ममता बनर्जी का सोमवार से दिल्ली दौरा शुरू हुआ था. जिसमें उन्होंने तमाम विपक्षी दलों के नेताओं और प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात की थी. लेकिन इस दौरे से पहले ही उन्होंने चिंगारी लगा दी थी. उन्होंने दिल्ली आने से पहले कहा था कि अब बीमारी का इलाज करना जरूरी हो गया है. अगर बीमारी शुरू होते ही उसका इलाज किया जाए तो मरीज ठीक हो सकता है. इसीलिए विपक्षी दलों को लोकतंत्र बचाने के लिए एकजुट होना होगा.

दिल्ली पहुंचते ही ममता बनर्जी ने मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया. उन्होंने पेगासस जासूसी मामले, कोरोना प्रबंधन और लोकतंत्र के मुद्दे पर सरकार को घेरा. उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात करते ही सीधे कहा कि पीएम मोदी को पेगासस मामले पर सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए. साथ ही इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट से कराई जानी चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इसके बाद ममता बनर्जी ने तमाम विपक्षी नेताओं से भी मुलाकात की. ममता ने पहले कांग्रेस नेता कमलनाथ और आनंद शर्मा से मुलाकात की. इसके बाद सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल से उनकी मुलाकात हुई. इस दौरान ममता ने सभी विपक्षी दलों को एकजुट रहने की सलाह दी. ममता ने कहा कि आने वाले दिनों में सभी विपक्षी दल एक बैठक बुला सकते हैं.

कुल मिलाकर ममता बनर्जी ने दिल्ली से बीजेपी सरकार के खिलाफ एक मोर्चा खोल दिया है. अब दौरा खत्म होने पर उन्होंने ये साफ कर दिया है कि वो दिल्ली यानी राष्ट्रीय राजनीति के करीब रहने वाली हैं. हालांकि विपक्षी दलों का नेतृत्व करने के सवाल पर ममता बनर्जी ने हर बार ये कहा कि नेतृत्व कोई भी करे उन्हें मंजूर है, लेकिन लड़ाई जारी रखनी होगी. ममता ने ऐलान किया कि अब पूरे देशभर में खेला होबे गूंजेगा... साथ ही इमरजेंसी जैसे हालात से तुलना, अच्छे दिन की जगह अब सच्चे दिन दिखाने का तंज और लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ का नारा देकर ममता बनर्जी ने 2024 का बिगुल फूंक दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×