पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) दिल्ली के बाद अब मुंबई दौरे पर हैं. अपने दौरे के पहले दिन ममता बनर्जी ने महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे से मुलाकात की. साथ ही पार्टी के सांसद संजय राउत से भी उनकी मुलाकात हुई. हालांकि पहले दिन उनकी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ मुलाकात नहीं हो पाई.
संजय राउत ने बताया क्यों नहीं मिले सीएम ठाकरे
ममता के दौरे से पहले बताया गया था कि, उनकी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ मुलाकात होगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जिसके बाद कई तरह के कयास लगाए जाने लगे. इस पर पहले ही शिवसेना नेता संजय राउत ने सफाई दी थी और बताया कि सीएम ठाकरे की तबीयत ठीक नहीं है. उन्होंने ट्विटर पर कहा,
"पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी मुंबई में हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के स्वास्थ्य की जानकारी ली. वो मुख्यमंत्री से मिलना चाहते थे, लेकिन स्वास्थ्य कारणों के चलते ये मुलाकात नहीं हो पाई. मैं और आदित्य ठाकरे ममता जी से ट्राइडेंट में मिलेंगे."
ममता से मुलाकात के बाद क्या बोले राउत और आदित्य?
आदित्य ठाकरे ने ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद कहा कि, ममता जी आईं हैं और हमने उनका स्वागत किया है. वो 2-3 साल पहले भी मुंबई में आई थीं तब भी हमने उनसे मुलाकात की थी. हमारी उनके साथ बैठक हुई है और काफी विषयों पर चर्चा हुई.
वहीं संजय राउत ने इस मुलाकात के बाद कहा कि, शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के साथ आज मैं ममता बनर्जी से मिला. राजनीति और बंगाल-महाराष्ट्र संबंधों पर चर्चा हुई. ममताजी ने आज सिद्धिनायक मंदिर जाकर उद्धवजी के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की. उन्होंने कहा महाराष्ट्र और बंगाल लड़ने वाले राज्य हैं, जो झुकेंगे नहीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)