पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से शनिवार को कोलकाता में बीजेपी के खिलाफ बहुत बड़ा प्रदर्शन करने की योजना है. गुरुवार को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि, ‘‘19 जनवरी को होने वाली विपक्ष की महारैली बीजेपी के लिए विदाई की आहट होगी.’’
साथ ही ममता ने कहा कि बीजेपी 2019 में 125 से ज्यादा सीटें भी नहीं ला पाएगी और क्षेत्रिय दल निर्णायक भूमिका निभाएंगे.
साथ आ रहा है समूचा विपक्ष
ममता बनर्जी कि ओर से आयोजित विपक्ष की इस महारैली में कश्मीर से कन्याकुमारी तक की पार्टियां शामिल होंगी. विपक्ष की महारैली में लाखों समर्थकों के शामिल होने की संभावना है.
तृणमूल कांग्रेस के अलावा इस रैली में कांग्रेस, टीडीपी, एसपी, आरजेडी, जेडीएस, एनसीपी, डीएमके, नेशनल कॉन्फ्रेंस, आम आदमी पार्टी आदि पार्टियों के नेताओं के नजर आने की संभावना है. रैली में मंच पर साथ नजर आने वाले ये दल आगामी लोकसभा चुनाव में केंद्र की बीजेपी सरकार को हटाने का स्पष्ट आह्वान करेंगे.
19 जनवरी की रैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए ब्रिगेड परेड ग्राउंड का दौरा करने के बाद ममता ने मीडिया से कहा, ‘‘यह रैली बीजेपी के लिए विदाई की आहट होगी.''
इस सभा में एसपी के अखिलेश यादव, आरएलडी के अजीत सिंह और जयंत चौधरी, आरजेडी के तेजस्वी यादव, टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और जनता दल सेकुलर (जदएस) के नेता पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा शामिल हैं.
चाय पार्टी देंगी ममता
महारैली में आने वाले विपक्षी नेताओं के लिए चाय पार्टी रखेगी. पार्टी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरूवार को कहा, ‘‘बैठक के बाद विपक्षी नेताओं के लिए एक चाय पार्टी का आयोजन किया जाएगा. हम चाय पिएंगे और विपक्षी नेताओं के साथ बातचीत करेंगे.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)