ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्र की बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी, नहीं मिला था बोलने का मौका

पेंटर जोगेन चौधरी और कवि जय गोस्वामी ने भी पीएम के साथ हुई बैठक में ममता के साथ किए गए व्यवहार को लेकर विरोध जताया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) ने गुरुवार 23 दिसंबर को कहा कि वो केंद्र सरकार (Union Govt) द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं होंगी. केंद्र की ये बैठक शुक्रवार, 24 दिसंबर को होगी. ममता बनर्जी ने नाराजगी के चलते ये फैसला लिया है.

केंद्र सरकार ने यह बैठक स्वतंत्रता की 75वीं सालगिरह के मौके पर अगले साल 15 अगस्त को फिलॉसॉफर और क्रांतिकारी नेता महर्षि ऑर्बिंदो की जयंती मनाने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए बुलाई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम के साथ बैठक में नहीं मिला बोलने का मौका

ऐसा माना जा रहा है कि उनका फैसला एक दिन पहले प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों का साथ में बैठक के दौरान उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया था इससे प्रेरित है, बोलने का मौका न मिल पाने की वजह से वो नाराज हो गईं और अब उन्होंने केंद्र की बैठक में शामिल न होने का फैसला लिया है.

ममता ने कोलकाता में सरकारी अधिकारियों और प्रसिद्ध लोगों की एक बैठक में कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोहों को लेकर वह पीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में अपनी राय रखतीं, यदि उन्हें बोलने का मौका दिया जाता.

ममता ने मुख्य सचिव एचके द्विवेदी से कहा कि, "हर चीज का राजनीतिकरण करना ठीक नहीं है. मैं कल की बैठक में शामिल नहीं हो पाऊंगी क्योंकि हम पहले ही ऋषि ऑर्बिंदो पर कई कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर चुके हैं. कृपया पत्र लिखकर सूचित करें कि मैं बैठक में शामिल नहीं रह पाऊंगी."

बैठक में मौजूद प्रख्यात पेंटर जोगेन चौधरी ने भी पीएम के साथ हुई बैठक में सीएम ममता के साथ किए गए व्यवहार को लेकर विरोध जताया साथ ही कवि जय गोस्वामी ने भी इस बात का विरोध किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×