ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब सियासी संकट पर बोले मनीष तिवारी-पाकिस्तान उठा सकता है फायदा

चरणजीत सिंह चन्नी के मंत्रिमंडल के पहले विस्तार से नाखुश सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आनंदपुर साहिब से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी (Manish Tiwari) ने बुधवार को कहा कि उनके गृह राज्य में जिस तरह की राजनीति हो रही है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. उनके मुताबिक, यह एक संवेदनशील सीमावर्ती राज्य है, इसलिए पाकिस्तान इस हालात का फायदा उठाने की कोशिश कर सकता है. तिवारी ने कहा,

"पंजाब कृषि कानूनों के खिलाफ गुस्से से चल रहा है और इन परिस्थितियों में राज्य में चल रही राजनीति राज्य की स्थिरता पर गंभीर सुरक्षा प्रभाव डाल सकती है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने आगे कहा कि आतंकवाद के दौरान पंजाब ने लगभग 25,000 लोगों को खो दिया, जिनमें ज्यादातर कांग्रेस कार्यकर्ता थे और आशंका यह है कि पाकिस्तान में गहरे राज्य चीजों को अस्थिर करने के लिए अपनी मशीनरी का इस्तेमाल करने की कोशिश कर सकते हैं.

दो बार पंजाब के मुख्यमंत्री रह चुके अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को सिद्धू का नाम लिए बिना उन्हें अस्थिर व्यक्ति बताया. सिद्धू के इस्तीफे के बाद अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा, "

मैंने पहले ही ऐसा कहा था.. वह स्थिर व्यक्ति नहीं हैं और सीमावर्ती राज्य पंजाब के लिए फिट नहीं हैं

0

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के मंत्रिमंडल के पहले विस्तार से नाखुश सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. लेकिन उन्होंने कहा कि वह पार्टी में बने रहेंगे. चन्नी द्वारा अपने कैबिनेट सहयोगियों को विभागों के आवंटन की घोषणा के एक घंटे बाद सिद्धू ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने इस्तीफे की घोषणा की.

कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत और वरिष्ठ नेता के.सी. वेणुगोपाल को इस मुद्दे को सुलझाने में मदद करने के लिए कहा गया है क्योंकि पार्टी राज्य में दो मोचरें को नहीं खोलना चाहती है जहां अगले साल चुनाव होने हैं.

कांग्रेस समझती है कि अकाली दल और आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं, जबकि बीजेपी राज्य में इस अवसर को खत्म करने के लिए उचित समय की मांग कर रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×