पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुजरात चुनाव के दूसरे दौर के मतदान से ठीक पहले पीएम नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर हमला किया है. उन्होंने कहा है कि पीएम झूठ फैला कर खतरनाक उदाहरण पेश कर रहे हैं. मनमोहन ने कहा कि मणिशंकर अय्यर की डिनर पार्टी में हमने कभी भी गुजरात चुनाव पर बात नहीं की. मोदी को तो इस बात का जवाब देना चाहिए कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को क्यों बुलाया था.
‘मोदी से मुझे राष्ट्रवाद सीखने की जरूरत नहीं’
मनमोहन ने बुधवार पर ट्वीटर पर एक वीडियो संदेश में कहा कि वह उन आरोपों से दुखी और आहत हैं, जो पीएम ने उन पर लगाए हैं, मनमोहन सिंह ने बुधवार को ट्विटर पर विडियो संदेश में कहा, 'मोदी पूर्व पीएम और आर्मी चीफ समेत हर संवैधानिक पद की छवि पर हमला करने में लगे हैं. कांग्रेस को उनसे राष्ट्रवाद सीखने की जरूरत नहीं. मैं नरेंद्र मोदी को याद दिला दूं कि उधमपुर और गुरदासपुर पर आतंकी हमले के बाद बिन बुलाए पाकिस्तान गए थे. इसके बाद पठानकोट हमले की जांच के लिए आईएसआई को बुलाया था.
‘मेच्योरिटी दिखाएं पीएम, देश से माफी मांगें’
मनमोहन ने कहा, मोदी गुजरात चुनाव में हार को देखते हुए वाहियात आरोप लगा रहे हैं. उन्हें अपने पद का ख्याल रखते हुए उन्हें मेच्योरिटी दिखानी चाहिए. उन्हें गंभीर होना होगा. वे लोगों पर झूठे आरोप लगा रहे हैं. गुजरात में बीजेपी की हार पक्की है और हताशा में आरोप लगा रहे हैं. बेबुनियाद आरोप लगाने के लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए.
मनमोहन सिंह ने दो दिन पहले भी पीएम मोदी के आरोपों पर करारा हमला किया था. इसमें उन्होंने कहा था मोदी मणिशंकर अय्यर की पार्टी के बारे में अफवाह फैला रहे हैं. उन्होंने कहा वह इस पार्टी में गए थे लेकिन वहां गुजरात चुनाव को लेकर कोई बात नहीं की गई. जबकि मोदी का कहना था कि कांग्रेस बीजेपी को चुनाव हरवाने के लिए पाकिस्तानियों से मिल कर साजिश रच रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)