ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्‍या मनोहर पर्रिकर चुनाव के बाद गोवा की राजनीति में लौटेंगे?

गोवा में मनोहर पर्रिकर की सीट पर इस बार सिद्धार्थ कुनकोलिएनकर चुनाव लड़ रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से जब दोबारा गोवा की राजनीति में वापस आने की संभावना पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कन्नी काट ली. उन्होंने कहा, ‘‘जब ऐसा होगा, तब देखा जाएगा.''

गोवा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री के रूप में राज्य में वापसी की संभावना के बारे में पूछे जाने पर पर्रिकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं केवल यह कह सकता हूं कि जब समय आएगा, तब देखा जाएगा. नितिन गडकरी जी ने जो कहा है, वहीं मैं कहना चाहता हूं.''

मनोहर आगामी चुनाव के लिए नामांकन दायर करने जा रहे बीजेपी प्रत्याशी सिद्धार्थ कुनकोलिएनकर के साथ थे. सिद्धार्थ पणजी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पर्रिकर रह चुके हैं पणजी से विधायक

लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र सरकार में मंत्री बनने से पहले पणजी सीट से पर्रिकर विधायक रहे थे. नितिन गडकरी ने एक दिन पहले पणजी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था कि अगला मुख्यमंत्री निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा एक लोकतांत्रिक तरीके से चुना जाएगा.

गोवा का नेता निर्वाचित प्रतिनिधियों में से हो सकता है या किसी को केंद्र से भी भेजा जा सकता है.
नितिन गडकरी, परिवहन मंत्री

बार-बार पूछे जाने के बावजूद पर्रिकर और उनके कैबिनेट सहयोगी श्रीपाद यशो नाइक का नाम लिए बगैर गडकरी ने उनमें से किसी एक का नाम का खुलासा करने से इनकार कर दिया.

पर्रिकर ने शुक्रवार को कहा कि सिद्धार्थ पिछली बार की तुलना में इस बार पणजी से भारी अंतर से जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में विकास चुनावी मुद्दा होगा.

2012 के 40 सदस्यीय राज्य विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 21 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी ने राज्य में चार फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए अपनी पहली सूची जारी कर दी है.

-इनपुट भाषा से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×