ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुजफ्फरपुर कांड के दोषियों को CM नीतीश का संरक्षणः तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर केस मामले में नीतीश कुमार पर लगाए गंभीर आरोप

छोटा
मध्यम
बड़ा

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस मामले में बिहार सरकार लगाता घिरती दिख रही है. अब सीबीआई की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किए गए हलफनामे के बाद बिहार की राजनीति भी गरम हो चुकी है. तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोलना शुरू कर दिया है. यही नहीं उन्होंने राज्यपाल से सरकार को बर्खास्त करने की मांग भी कर दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेजस्वी का दावा, बिहार सरकार के कई मंत्री शामिल

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का कहना है कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में बिहार सरकार के कई मंत्रियों का भी हाथ है. उन्होंने दावा किया है कि इस केस में नीतीश कुमार के कई करीबी और मंत्री भी शामिल हैं. इसीलिए राज्यपाल को तुरंत राज्य सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए.

रेप केस में कई लोग शामिल

तेजस्वी यादव ने कहा कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में 30 से ज्यादा बच्चियों के साथ रेप हुआ है. इसे कोई अकेला बृजेश सिंह अंजाम नहीं दे सकता है. उन्होंने कहा, मैं गारंटी के साथ कहता हूं कि इसमें नीतीश कुमार के चहेते मंत्री और उनके खास लोग शामिल हैं. 11 बच्चियों का मामला सामने आया है, लेकिन बाकी भी कई बच्चियां गायब हैं. तेजस्वी ने आगे कहा -

नीतीश ने हमेशा बृजेश कुमार को संरक्षण देने का काम किया. इसमें साफ तौर पर उनकी संलिप्तता है. हमें लगता है कि नीतीश कुमार की अंतरआत्मा बंगाल की खाड़ी में डूब चुकी है. सरकार अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है
ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेजस्वी ने कहा कि जांच अधिकारी से लेकर के सरकार में बैठे लोग और नीतीश कुमार जानते हैं इस केस में कौन-कौन शामिल हैं. लेकिन नीतीश कुमार इस मामले में माफी मांगने तक को तैयार नहीं हैं. जेडीयू और बीजेपी के लोग लगातार आरोपियों को बचा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने पीएम मोदी के वंदे मातरम वाले नारों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अब देखना ये होगा कि बिहार में आकर पीएम मोदी नीतीश के सामने नारे लगाते हैं या नहीं. बहुत लोगों ने आरजेडी के उम्मीदवारों पर आरोप लगाए, लेकिन अब नीतीश पीएम के साथ नारे लगाने को तैयार नहीं हैं.

तेजस्वी यादव से प्रियंका गांधी के बारे में भी सवाल पूछा गया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के आने से बीजेपी की हालत पतली हो चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×