दिल्ली एमसीडी चुनावों के नतीजे तकरीबन सामने आ चुके हैं. 10 साल से एमसीडी पर काबिज बीजेपी ने चुनावों में बहुमत हासिल किया है.
270 सीटों पर हुए इस चुनाव में बीजेपी ने 181 सीटें, आम आदमी पार्टी ने 48 सीटें वहीं कांग्रेस ने 30 सीटें हासिल की हैं.
AAP के वोट शेयर में गिरावट, कांग्रेस के शेयर में इजाफा
2015 विधानसभा चुनावों में दिल्ली को ऐतिहासिक बहुमत मिला था. 70 विधानसभा सीटों में से 67 सीटों पर पार्टी ने जीत दर्ज की थी. केजरीवाल के नेतृत्व में पार्टी का वोट शेयर 54 फीसदी के करीब था जो इस एमसीडी चुनाव में घटकर 25 फीसदी पर पहुंच गया है.
दिल्ली में हुए 5 चुनावों पर नजर डाले तो बीजेपी के वोट शेयर तकरीबन एक जैसा ही बना हुआ है. वहीं कांग्रेस के वोट शेयर में लोकसभा चुनाव और 2015 विधानसभा चुनाव के लिहाज से काफी इजाफा हुआ है.
दिल्ली में हुए पिछले 5 चुनावों पर एक नजर-
किसने क्या कहा ?
नतीजों के आने के बाद से बीजेपी में जहां जश्न का माहौल है. वहीं आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर ईवीएम राग अलापा है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की हैं.
पीएम ने दिल्ली की जनता को बधाई दी
दिल्ली एमसीडी इलेक्शन में बीजेपी की जीत पर पीएम मोदी ने दिल्ली की जनता को बधाई दी है.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर पार्टी पर भरोसा जताने के लिए दिल्ली की जनता का आभार जताया है और दिल्ली बीजेपी टीम को जीत की बधाई दी है.
जीत का जश्न नहीं मनाएगी बीजेपीः मनोज तिवारी
दिल्ली एमसीडी इलेक्शन में बीजेपी को प्रचंड जीत मिलने पर दिल्ली बीजेपी चीफ मनोज तिवारी ने दिल्ली वासियों को बधाई दी है. हालांकि उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सुकमा में हुए नक्सली हमले की वजह से बीजेपी इस जीत का जश्न नहीं मनाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस जीत को नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को समर्पित करती है.
केजरीवाल ने दी बीजेपी को बधाई
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को जीत की बधाई दी है. उन्होंने ये भरोसा जताया है कि राज्य सरकार और एमसीडी मिलकर दिल्ली की बेहतरी के लिए काम करेंगे.
इस्तीफों का दौर शुरू- माकन और दिलीप पांडेय ने दिया इस्तीफा
इलेक्शन में कांग्रेस की हार के बाद दिल्ली कांग्रेस चीफ अजय माकन ने इस्तीफे की पेशकश की है. उन्होंने हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि वह प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अगले एक साल तक वह कांग्रेस में कोई पद नहीं लेंगे और सिर्फ एक कांग्रेस की तरह काम करेंगे.
आम आदमी पार्टी के दिल्ली कन्वेनर दिलीप पांडेय ने हार के बाद दिल्ली पार्टी कन्वेनर के पद से इस्तीफा दे दिया है.
वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पार्टी की हार के लिए ईवीएम को जिम्मेदार बताया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)