आम आदमी पार्टी के पंजाब के संगरूर से सांसद और स्टार प्रचारक भगवंत मान अपनी ही पार्टी के टॉप लीडरशिप पर बिफर पड़े हैं. उन्होंने दिल्ली एमसीडी इलेक्शन में खराब नतीजों के बीच पार्टी की रणनीति पर सवाल उठाया है.
भगवंत मान ने कहा कि पार्टी के नेतृत्व ने एक मोहल्ला क्रिकेट टीम की तरह बर्ताव किया. चुनाव से पहले लिए गए कुछ फैसलों की वजह से पंजाब चुनाव में उनको और आम आदमी पार्टी को बड़ा नुकसान पहुंचा.
मान ने ईवीएम में गड़बड़ी वाले आरोप को लेकर अपनी पार्टी की आलोचना की. अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून को दिए इंटरव्यू में मान ने कहा कि ईवीएम में गलती ढूंढने का कोई मतलब नहीं, जब पार्टी नेतृत्व ने चुनावों की पूरी रणनीति को लेकर ऐतिहासिक भूल की हो. उन्होंने कहा कि हार के कारणों की जांच के लिए पार्टी को सबसे पहले अपने अंदर की कमियों को देखना चाहिए.
अगले राजनीतिक कदम के बारे में पूछे जाने पर मान ने कहा कि वह सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं और मई में अमेरिका से लौटने के बाद अगले कदम के बारे में फैसला लेंगे.
'हार के लिए शीर्ष नेतृत्व जिम्मेदार'
उन्होंने जानकारी दी कि अरविंद केजरीवाल को समीक्षा रिपोर्ट दे दी गई है और पंजाब में हार के लिए शीर्ष नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि पार्टी बिना कैप्टन के ही चुनावी मैदान में उतरी थी, इसलिए ऐसा रिजल्ट आया.
आपको बता दें कि पंजाब में 100 से ज्यादा रैलियां करने वाले मान ने दिल्ली में एक भी रैली नहीं की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)