ADVERTISEMENTREMOVE AD

MCD चुनाव से पहले जानें दिल्ली नगर निगम के बारे में हर खास बात

एमसीडी में 272 वॉर्ड हैं, जिन पर चुनाव होने हैं. दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में से 68 एमसीडी के अंदर आते हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजधानी दिल्ली में 23 अप्रैल को एमसीडी चुनाव है. बीजेपी, कांग्रेस, AAP समेत सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुटी हुई हैं. ऐसे में यह जानने की जरूरत है कि दिल्ली के लोगों के लिए इस चुनाव के क्या मायने हैं.

सबसे पहले आपको बताते हैं कि दिल्ली में नगर निगम की संरचना क्या है? राजधानी दिल्ली में कुल 3 नगर निगम हैं.

  • नई दिल्ली म्‍युनिसिपल काउंसिल
  • म्‍युनिसिपल कॉरपोरेशन ऑफ दिल्ली (MCD)
  • दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड

इन तीनों में से एमसीडी के चुनाव 23 अप्रैल को हैं. साल 2012 में एमसीडी को तीन हिस्सों में बांट दिया गया.

  • नॉर्थ दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन- NDMC (104 वॉर्ड)
  • साउथ दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन- SDMC (104 वॉर्ड)
  • ईस्ट दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन- EDMC (64 वॉर्ड)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुल मिलाकर एमसीडी में 272 वॉर्ड हैं, जिन पर चुनाव होने हैं. दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में से 68 एमसीडी में आते हैं. जिला स्तर पर बात करें तो 11 जिलों में से 8 जिले एमसीडी के अंदर आते हैं. एमसीडी के अंदर दिल्ली की 1 करोड़ से ज्यादा आबादी आती है. इस लिहाज से एमसीडी दुनिया की सबसे बड़ी नगरनिगम में से एक हैं.

साल 2012 चुनावों के परिणाम

दिल्ली एमसीडी पर पिछले 10 सालों से बीजेपी काबिज है. साल 2012 के चुनावों में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच था. चुनावों में बीजेपी को भारी बहुमत मिला था. .

272 सीटों में से बीजेपी को 138 सीटें और कांग्रेस को 77 सीटें हासिल हुई थीं. वहीं बीएसपी ने 15 सीटें जीती थीं.

इस बार के चुनावों में आम आदमी पार्टी और स्वराज पार्टी के आ जाने के बाद मुकाबला दिलचस्प बना हुआ है. बता दें कि 2015 दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटें हासिल कर रिकॉर्ड बनाया था. इस लिहाज से आम आदमी पार्टी पर प्रदर्शन दोहराने का दबाव है. वहीं बीजेपी पर अपने गढ़ एमसीडी को बचाए रखने की चुनौती.

एमसीडी का बजट?

साल 2016-17 के लिए MCD के तीनों म्युनिसिपल कॉरपोरेशन का कुल बजट 3,292.71 करोड़ रुपए प्रस्तावित हैं. इसमें 1379.73 करोड़ NDMC, 1212.74 करोड़ SDMC और 700.44 करोड़ EDMC के लिए प्रस्तावित है.

एमसीडी के काम क्या हैं ?

दिल्ली में एमसीडी और सरकार के बीच अधिकार क्षेत्र और काम के बंटवारे को लेकर विवाद देखने को मिलते हैं. ऐसे में जानना जरूरी है कि कौन-कौन से काम दिल्ली एमसीडी के अंदर आते हैं.

  • टाउन प्लानिंग
  • सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के तहत अस्पतालों को चलाना
  • क्षेत्र में साफ-सफाई सुनिश्चित करना
  • जल संसाधनों के विकास के साथ जल निकासी को भी सुनिश्चित करना
  • अपने-अपने क्षेत्रों के जन्म और मृत्यु का रिकॉर्ड रखना, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र देना
  • एमसीडी के तहत प्राइमरी स्कूलों का संचालन
  • ई-रिक्शा, रिक्शा और ठेलों का लाइसेंस देना और उनको नियमित करना
  • हाउस टैक्स से लेकर दूसरे तरह के टैक्सों की वसूली का काम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×