ADVERTISEMENTREMOVE AD

औरेया में 24 मजदूरों की मौत पर अखिलेश बोले- हादसा नहीं ये हत्या

उत्तर प्रदेश के ओरैया में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के ओरैया में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है. मजदूरों की मौत के बाद विपक्ष के नेताओं ने सरकार पर सवाल उठाया है. उत्तर प्रदेश के दो पूर्व सीएम अखिलेश यादव और मायावती ने हादसे पर दुख जताते हुए सरकार पर हमला बोला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखिलेश यादव ने इस हादसे को हत्या तक करार दे दिया.

औरैया में सड़क हादसे में 24 से भी अधिक गरीब प्रवासी मजदूरों की मौत पर अवर्णनीय दुख. घायलों के लिए दुआएं. सब कुछ जानकर.. सब कुछ देखकर भी...मौन धारण करनेवाले हृदयहीन लोग और उनके समर्थक देखें कब तक इस उपेक्षा को उचित ठहराते हैं. ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या हैं
अखिलेश यादव

वहीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी इस हादसे पर खेद जताते हुए यूपी सरकार पर हमला बोला है-

कल ही UP के CM ने बयान दिया था कि जो भी मजदूर यहां आएंगे या यहां से गुजरेंगे, अधिकारी उनके ठहरने, खाने, सुरक्षा की पूरी व्यवस्था करेंगे, लेकिन दुख की बात है कि CM के दिशानिर्देशों को​ अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, जिसकी वजह से आज औरैया में बहुत बड़ा हादसा हुआ.
मायावती

वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी इस हादसे पर खेद जताया है-

उतर प्रदेश के औरैया में सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत और अनेक लोगों के घायल होने की खबर से आहत हूं.

बता दें कि शनिवार सुबह 3.30 बजे औरेया में मजदूरों से भरी एक डीसीएम को ट्रक को टक्कर मार दी. जिसमें 24 मजदूरों की मौत हो गई है और कई मजदूर अब भी घायल हैं. सीएम योगी ने इस हादसे के जांच के आदेश दिए हैं.

देश में कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन का सबसे बुरा असर मजदूरों पर पड़ा है. देश के अलग राज्यों में फंसे मजदूर अपने घर जाने के लिए जो साधन मिल रहा है उसी से निकल पड़ रहे हैं, जिसका नतीजा ये हो रहा है कि आए दिन मजदूरों के साथ हादसे की खबरें आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- UP:सड़क हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत,CM ने दिए जांच के आदेश

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×