ADVERTISEMENTREMOVE AD

CM योगी से नाखुश राजभर,शाह से मुलाकात के बाद लेंगे गठबंधन पर फैसला

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद गठबंधन पर फैसला लेंगे राजभर

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश में सरकार में सहयोगी दल भी बीजेपी से संतुष्ट नहीं हैं. यही वजह है कि गाहेबगाहे सहयोगी दलों के नेताओं के भीतर का असंतोष खुलकर बाहर आ ही जाता है. यूपी में बीजेपी सरकार की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बिल्कुल खुश नहीं हैं. उन्होंने कहा है कि वह जल्द ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करने के बाद गठबंधन पर फैसला लेंगे.

बलिया में पत्रकारों से बात करते हुए योगी सरकार के मंत्री राजभर ने कहा कि शाह से मुलाकात के बाद ही वह तय करेंगे कि ये गठबंधन आगे चलेगा या नहीं.

बीजेपी अध्यक्ष 10 अप्रैल को आ रहे हैं. मैं उनसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में राज्य के हालातों पर विस्तृत चर्चा करूंगा. मैं 10 अप्रैल के बाद ही बता पाऊंगा कि बीजेपी क्या चाहती है और ओम प्रकाश राजभर क्या चाहता है?
ओमप्रकाश राजभर, मंत्री, यूपी सरकार

एनडीए में सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ने कहा, ‘अगर शाह हमारे मुद्दों पर सहमत नहीं हुए (उन मुद्दों पर जिन पर राज्यसभा चुनाव से पहले शाह ने सहमति जताई थी) तो हमें बीजेपी के साथ गठबंधन पर विचार करना पड़ेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सहयोगी दलों को नहीं मिल रहा सम्मान

यूपी में आदित्यनाथ सरकार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रहीं हैं. विपक्ष के बाद अब सरकार के मंत्री और पार्टी के सांसद, विधायक ही सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. योगी सरकार में मंत्री राजभर ने कहा है कि योगी सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ गया है.

राजभर ने कहा कि गठबंधन में रहते हुए उनकी पार्टी को जो सम्मान मिलना चाहिए, वो उन्हें नहीं मिल रहा है.

बता दें कि ओम प्रकाश राजभर ने यूपी में राज्यसभा चुनाव के दौरान वोट करने से इंकार कर दिया था. हालांकि, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करने के बाद वह बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने को तैयार हो गए थे.

‘सीएम नहीं मानते मेरी बात’

राजभर ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरी बात नहीं मानते हैं, हमें अपनी बात मनवाने के लिए बार-बार दिल्ली जाना पड़ता है.' योगी सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारी गलत रिपोर्ट दे रहें हैं और मुख्यमंत्री वही बात मान ले रहे हैं.

राजभर ने दावा किया कि सीएम योगी आदित्यनाथ से पार्टी के विधायक और सांसद भी खुश नहीं हैं.

अब तो बीजेपी के खुद के सांसद और विधायक उनके खिलाफ बोल रहे हैं...धरने पर बैठ रहे हैं. जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों की तरफ से जिस तरह के बयान आ रहे हैं, उन्हें देखना चाहिए.
ओम प्रकाश राजभर, मंत्री, यूपी

‘नालायक निकले 325 विधायक’

सीएम योगी आदित्यनाथ से नाराजगी जताते हुए राजभर ने कहा, 'जनता द्वारा चुने गए 325 विधायक नालायक साबित हुए, तभी मुख्यमंत्री उनके बीच का नहीं चुना गया. मेरा मानना है कि जो विधायक चुनाव जीतें विधायक उनके बीच का ही होना चाहिए. सूबे में हाल ही में गठित शिक्षा चयन बोर्ड में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नजदीकी लोगों को रखे जाने पर नाराजगी जताते हुए राजभर ने कहा कि बीजेपी गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ भेदभाव कर रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×