ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी से इन चेहरों को मिला मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने का मौका

उत्तर प्रदेश से इन आठ बड़े चेहरों को मिली मंत्रिमंडल में जगह

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है. मोदी मंत्रिमंडल के 57 मंत्रियों ने भी शपथ ली है. लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को बड़ी जीत दिलाने वाले उत्तर प्रदेश को मंत्रिमंडल में बड़ी भागीदारी मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. उनके अलावा आठ अन्य चेहरे ऐसे हैं, जिन्हें मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने का मौका मिला है.

साल 2014 में जब बीजेपी गठबंधन ने यूपी में 73 सीटें जीती थीं तो मोदी के अलावा मंत्रिमंडल में 14 चेहरे यूपी से थे. इस बार एसपी-बीएसपी के एक साथ चुनाव लड़ने के बाद भी यूपी ने 64 सीटों से बीजेपी गठबंधन की झोली भर दी है. इसमें कन्नौज, फिरोजाबाद और अमेठी जैसे विपक्ष के गढ़ भी शामिल हैं. ऐसे में लोगों को मोदी मंत्रिमंडल में यूपी की मजबूत भागीदारी की पूरी संभावना थी.

तो देखिए- उत्तर प्रदेश से मोदी मंत्रिमंडल में किसे मिला मौका?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजनाथ सिंह, लखनऊ से सांसद

उत्तर प्रदेश से इन आठ बड़े चेहरों को मिली मंत्रिमंडल में जगह
लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह
(फोटोः @rajnathsingh)

लखनऊ सीट से लगातार दूसरी बार सांसद बने राजनाथ सिंह पार्टी के बड़े चेहरों में से एक हैं. राजनाथ सिंह ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है.

मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में राजनाथ सिंह को गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी.

स्मृति ईरानी, अमेठी से सांसद

उत्तर प्रदेश से इन आठ बड़े चेहरों को मिली मंत्रिमंडल में जगह
अमेठी लोकसभा सीट से सांसद स्मृति ईरानी
(फोटोः PTI)

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस बार अमेठी से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को हराकर गांधी परिवार का किला कब्जाया है. इसी के इनाम के तौर पर स्मृति ईरानी को एक बार फिर मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने का मौका मिला है. स्मृति ईरानी ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है.

मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में उन्हें केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की अहम जिम्मेदारी दी गई थी, हालांकि, बाद में उनके पोर्टफोलियो में बदलाव करते हुए टेक्सटाइल मिनिस्ट्री की जिम्मेदारी दे दी गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महेंद्र नाथ पांडेय, चंदौली से सांसद

उत्तर प्रदेश से इन आठ बड़े चेहरों को मिली मंत्रिमंडल में जगह
महेंद्र नाथ पांडेय
(फोटोः PTI)

महेंद्र नाथ पांडेय चंदौली लोकसभा सीट से सांसद हैं. उन्होंने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है. पांडेय उत्तर प्रदेश बीजेपी के मौजूदा अध्यक्ष हैं. इससे पहले वह केंद्र में मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संतोष गंगवार, बरेली से सांसद

उत्तर प्रदेश से इन आठ बड़े चेहरों को मिली मंत्रिमंडल में जगह
वित्तराज्यमंत्री संतोष कुमार गंगवार
(फोटो: The Quint)

संतोष गंगवार बरेली लोकसभा सीट से लगातार 8वीं बार चुनकर संसद पहुंचे हैं. कुर्मी बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले संतोष गंगवार पार्टी के पुराने चेहरे हैं. उन्होंने राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार के तौर पर शपथ ली है.

संतोष गंगवार को मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वित्त राज्य मंत्री बनाया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरदीप सिंह पुरी

उत्तर प्रदेश से इन आठ बड़े चेहरों को मिली मंत्रिमंडल में जगह
हरदीप सिंह पुरी उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य हैं
फोटो: PTI

हरदीप सिंह पुरी को अमृतसर लोकसभा सीट से चुनाव हारने के बाद भी मोदी कैबिनेट में जगह मिली है. भारतीय विदेश सेवा के पूर्व अधिकारी हरदीप सिंह पुरी को मोदी सरकार में दूसरी बार मंत्री बनाया गया है.

पिछली सरकार में पुरी आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) थे. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के लिये भी उन्होंने गुरुवार को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.

मोदी सरकार में 2017 में शामिल किए गए हरदीप पुरी उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीके सिंह, गाजियाबाद से सांसद

उत्तर प्रदेश से इन आठ बड़े चेहरों को मिली मंत्रिमंडल में जगह
गाजियाबाद से सांसद वीके सिंह
(फोटोः @Gen_VKSingh)

रिटायर्ड आर्मी चीफ वीके सिंह ने गाजियाबाद लोकसभा सीट से एक बार फिर बड़े अंतर से जीत हासिल की है. वीके सिंह को एक बार फिर मोदी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. उन्होंने राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली है.

वीके सिंह मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश राज्य मंत्री रह चुके हैं. मंत्री के तौर पर अपने कामों को लेकर वीके सिंह ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संजीव बालियान, मुजफ्फरनगर से सांसद

उत्तर प्रदेश से इन आठ बड़े चेहरों को मिली मंत्रिमंडल में जगह
मुजफ्फरनगर से बीजेपी सांसद संजीव बालियान
(फोटोः @drsanjeevbalyan)

संजीव बालियान मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से लगातार दूसरी बार सांसद बने हैं. बालियान ने इस बार चौधरी अजित सिंह को हरा इस सीट से चौधरी परिवार के न जीतने का रिकॉर्ड बरकरार रखा है. संजीव बालियान ने राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली है.

जाटों में अच्छी पकड़ होने के साथ-साथ संजीव बालियान को हिंदुवादी नेता के तौर पर देखा जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साध्वी निरंजन ज्योति, फतेहाबाद से सांसद

उत्तर प्रदेश से इन आठ बड़े चेहरों को मिली मंत्रिमंडल में जगह

साध्वी निरंजन ज्योति को नरेंद्र मोदी की दूसरी सरकार में फिर से राज्य मंत्री बनाया गया है. निरंजन ज्योति उत्तर प्रदेश की फतेहपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं.

पिछली सरकार में साध्वी निरंजन ज्योति को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री बनाया गया था. साध्वी निरंजन ज्योति मूलत: कथावाचक हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×