बीजेपी के ‘चाणक्य’ अमित शाह ने साल 2019 में होने वाले अगले आम चुनावों के लिए एक्शन प्लान का ऐलान कर दिया है. और इस एक्शन प्लान में लक्ष्य तय किया गया है ‘मिशन 360’.
बुधवार को बीजेपी चीफ अमित शाह ने राष्ट्रीय राजधानी स्थित पार्टी के मुख्यालय पर अगले लोकसभा चुनावों को लेकर पहली बैठक की. बैठक में अमित शाह ने 2019 लोकसभा चुनाव में 360 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा. रणनीति पर चर्चा करने के लिए की गई इस बैठक 9 मंत्रियों समेत बीजेपी के 30 से ज्यादा पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.
बीजेपी चीफ ने दिया 360+ का टारगेट
बीजेपी चीफ अमित शाह 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारियों में पूरी तरह सक्रिय हो गये हैं. लिहाजा, शाह ने दिल्ली मुख्यालय में पार्टी नेताओं के साथ रणनीति पर चर्चा की. शाह ने 360+ का टारगेट हासिल करने के लिए बैठक में उन 150 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है, जिन्हें बीजेपी पिछले चुनाव में हार गई थी.
अमित शाह की इस बैठक के एजेंडे को गुप्त रखा गया था. बैठक में शामिल होने से पहले तक न तो किसी मंत्री को और न ही किसी पदाधिकारी को एजेंडे की जानकारी थी. सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह ने बैठक में मौजूद हर व्यक्ति को 4-5 सीटों पर काम करने को कहा.
कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के अलावा इन राज्यों पर भी है BJP की नजर
बैठक में अमित शाह की तरफ से 10 मिनट का प्रेजेंटेशन दिया गया. इस प्रेजेंटेशन में बंगाल, उड़ीसा, तेलंगाना ,तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक की सीटों का जिक्र किया गया. इन सीटों पर बीजेपी को जीत की अपार संभावना नजर आती है.
बता दें कि अमित शाह पिछले 6 महीनों से देश के अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं. इस कड़ी में उनकी कई नेताओं और कायकर्ताओं से मुलाकात हो रही है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी को उड़ीसा और बंगाल में सबसे ज्यादा स्थिति सुधरने की उम्मीद है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)