मुंबई में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेताओं की गुंडागर्दी फिर देखने को मिली है. पार्टी के नेता नितिन नंदगांवकर मुंबई एयरपोर्ट पर एक टैक्सी ड्राइवर को धमकाते और कान पकड़कर उठक बैठक कराते नजर आए. इतना ही नहीं नितिन ने इसका वीडियो बनाया और अपने फेसबुक टाइमलाइन पर शेयर भी किया.
ड्राइवर की 'गलती' ये थी कि वो यूनिफॉर्म में नहीं आया था. अब नेताजी को इस बात पर गुस्सा आ गया. फिर क्या था गालियों के बौछार के साथ ड्राइवर को धमकाया गया. पूरी मुंबई का ठेकेदार बनने की कोशिश में नितिन ने उस ड्राइवर को मुंबई एयरपोर्ट के आसपास नजर नहीं आने के लिए भी कहा.
जो सही लगा वो ही किया: नितिन
एमएनएस के नेता से जब इस बारे में सफाई मांगी गई तो उन्हें इसमें कुछ गलत नहीं लगा. नितिन ने कहा कि जैसा मैंने सही समझा वैसा ही किया. बता दें कि नितिन नंदगांवकर ऐसे कई वीडियो बनाकर अपने फेसबुक टाइमलाइन पर शेयर करते हैं. एक वीडियो में वो कुछ टैक्सी ड्राइवरों को धमकी के अंदाज में समझाने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही 'हाथ काटने' तक की बात किए जा रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि ऐसे वीडियो वो खुलकर पब्लिक प्रोफाइल पर डालते हैं लेकिन उन्हें समझाने या कानून बताने वाला शायद कोई नहीं हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)