ADVERTISEMENTREMOVE AD

मनमोहन बोले- वादे पूरे करने में नाकाम रही मोदी सरकार

कपिल सिब्बल की बुक लॉन्च के मौके पर बोल रहे थे पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर सभी मोर्चों पर नाकाम रहने का आरोप लगाया. उन्‍होंने कहा कि इस सरकार में किसान और नौजवान परेशान हैं, साथ ही दलितों और अल्पसंख्यकों में असुरक्षा का माहौल है.

मनमोहन सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल की बुक 'शेड्स ऑफ ट्रुथ' की लॉन्चिंग के मौके पर बोल रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मनमोहन सिंह ने की शेड्स ऑफ ट्रूथ की तारीफ

मनमोहन सिंह ने सिब्बल की बुक ‘शेड्स ऑफ ट्रूथ’ की तारीफ करते हुए कहा, ''यह बुक बहुत अच्छी तरह शोध करने के बाद लिखी गई है. यह मोदी सरकार का समग्र विश्लेषण है. यह सरकार की नाकामियां बताती है. ये बताती है कि इस सरकार ने जो वादे किए, पूरे नहीं किए गए.''

कपिल सिब्बल की बुक लॉन्च के मौके पर बोल रहे थे पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह
देश में कृषि संकट है...किसान परेशान हैं और आंदोलन कर रहे हैं. युवा नौकरियों का इंतजार कर रहे हैं. औद्योगिक उत्पादन और प्रगति थम गई है. नोटबंदी और गलत ढंग से लागू की गई जीएसटी की वजह से कारोबार पर असर पड़ा. विदेशों में कथित तौर जमा धन को लाने के लिए कुछ नहीं किया गया. दलित और अल्पसंख्यक डरे हुए हैं.
मनमोहन सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री

मनमोहन ने सरकार पर विदेश नीति के मोर्चे पर विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि पड़ोसियों के साथ हमारे संबंध खराब हुए हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, ''शैक्षणिक आजादी पर अंकुश लगाया जा रहा है. विश्वविद्यालयों के माहौल को खराब किया जा रहा है.'' उन्होंने कहा कि देश को वैकल्पिक विमर्श पर गौर करने और अपनाने की जरूरत है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×