हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

देवेंद्र तोमर कौन हैं? वायरल वीडियो वाले केंद्रीय मंत्री के बेटे पर हमलावर राहुल गांधी

MP Chunav 2023: देवेन्द्र सिंह तोमर के एक हफ्ते में 2 वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिसमें वे करोड़ों के लेन-देन की बात करते नजर आ रहे हैं.

Published
देवेंद्र तोमर कौन हैं? वायरल वीडियो वाले केंद्रीय मंत्री के बेटे पर हमलावर राहुल गांधी
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Tomar) के बेटे देवेन्द्र सिंह तोमर (Devendra Tomar) के एक ही हफ्ते में दो कथित वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है. इन वीडियो में वे कथित रूप से करोड़ों के लेन-देन की बात करते दिख रहे हैं.

मध्य प्रदेश में चुनावों से ठीक पहले इन वीडियो के वायरल होने से कांग्रेस पार्टी और खुद कांग्रेस नेता राहुल गांधी देवेन्द्र तोमर पर हमलावर हैं. राहुल MP की रैलियों में इसका जिक्र कर रहे हैं. दूसरी तरफ बीजेपी और देवेन्द्र सिंह तोमर इन वीडियो को फेक बता रहे हैं. आइये जानते हैं कि कौन हैं देवेंद्र सिंह तोमर और इन वायरल वीडियो में क्या है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन हैं देवेंद्र सिंह तोमर?

केंद्रीय कृषि मंत्री के बेटे होने के अलावा देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर भारतीय राजनीति और खेल की दुनिया में एक बड़ा नाम हैं. वो सेंट्रल इंडिया हॉकी फेडरेशन के अध्यक्ष हैं और उन्हें भारतीय हॉकी टीम में एसोसिएट वाइस प्रेजिडेंट के रूप में भी नियुक्त किया गया है. तोमर ने ग्वालियर में 9वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2019 A डिवीजन के दौरान आयोजन समिति को लीड किया था.

हॉकी में अपने योगदान के अलावा, तोमर सक्रिय राजनीति में भी हैं. वो भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सदस्य हैं और मध्य प्रदेश के ग्वालियर नगर निगम में वार्ड नंबर 7 से पार्षद के रूप में काम कर चुके हैं. वो इस पद पर तीन बार चुने जा चुके हैं. शिक्षा की बात करें तो सिविल इंजीनियरिंग में उन्होंने ग्रेजुएशन किया है.

वायरल वीडियो में क्या है?

देवेन्द्र सिंह तोमर के एक हफ्ते में 2 वीडियो वायरल हो चुके हैं. पहले वीडियो में देवेंद्र को एक आदमी के साथ वीडियो कॉल पर बात करते हुए सुना जा सकता है. इसमें वो कथित तौर पर राजस्थान और मोहाली के खनन और भूमि व्यवसायियों से करोड़ों रुपये ट्रांसफर करने की मांग कर रहे हैं. सामने वाला व्यक्ति लेनदेन के लिए पांच अलग-अलग अकाउंट्स की जानकारी मांगता है. इसमें 100 करोड़ रुपये के लेन-देन की बात है. दूसरा वीडियो 13 नवंबर को वायरल हुआ, जिसमें वे कथित तौर 500 करोड़ रुपये के लेन-देन की बात करते नजर आ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री और दिमनी सीट से बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर से इस बारे में पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि "फर्जी मामलों में समय बर्बाद मत कीजिए."

देवेन्द्र तोवर ने वायरल वीडियो को फर्जी बताते हुए कहा कि ये मेरे खिलाफ साजिश है और एक नकारात्मक छवि बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि मेरी सार्वजनिक छवि और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के दुर्भावनापूर्ण इरादे से सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर फर्जी वीडियो क्लिप वायरल किए जा रहे हैं. उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने फेक वीडियो के आरोप में मुरैना जिले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

राहुल गांधी हमलावर

वीडियो वायरल होने के बाद से राहुल गांधी देवेंद्र तोमर और बीजेपी पर हमलावर हैं. मध्य प्रदेश में हर चुनावी रैली में वो वायरल वीडियो का जिक्र कर रहे हैं. 14 नवंबर को वीदिशा में भी राहुल गांधी ने पूछा कि "तोमर जी के बेटे की जांच करने ED और IT कब आएगी."

इससे पहले भोपाल की रैली में उन्होंने कहा कि "उन्होंने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. एक मंत्री हैं, तोमर. क्या आपने उनके बेटे का वीडियो देखा है? वो किससे पैसों के बारे में बात कर रहे हैं? मध्य प्रदेश के लोगों का पैसा... आपके पॉकेट का पैसा. उनके सभी मंत्री यही करते हैं."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×