ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगेंद्र, मेधा, अग्निवेश समेत 40 लोगों को मंदसौर जाने से रोका गया

पुलिस ने बाद में इन सभी लोगों को जमानत पर रिहा कर दिया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश में मारे गए किसानों के परिवारवालों से मिलने जा रहे सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश, मेधा पाटकर, योगेंद्र यादव समेत 40 लोगों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, पुलिस ने बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया.

बता दें कि मंदसौर में किसान आंदोलन के दौरान पुलिस की गोली से 6 किसानों की मौत हो गई थी. सामाजिक कार्यकर्ताओं और किसान नेताओं का रविवार को पीड़ित किसानों के परिवारवालों से मुलाकात पहले से तय थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तय कार्यक्रम के मुताबिक ये नेता रतलाम से मंदसौर के लिए निकले तो उन्हें मंदसौर की सीमा में प्रवेश करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने अग्निवेश, मेधा पाटकर, योगेंद्र यादव, पूर्व विधायक सुनीलम, पूर्व विधायक कल्पना परुलेकर, पारस सखलेचा, मप्र किसान सभा के महासचिव रामनारायण कुररिया सहित अन्य किसान नेताओं को गिरफ्तार किया.

रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि जिले में धारा 144 लागू है, इसके चलते आंदोलनकारियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों में 35 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल थीं, सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया.

इससे पहले सामाजिक कार्यकर्ताओं और किसान नेताओं ने रतलाम में श्रद्धांजलि सभा कर मंदसौर में पुलिस की गोली से मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि दी. सभा में सभी नेताओं ने राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और कहा-

शिवराज सिंह चौहान से बड़ा नौटंकीबाज मुख्यमंत्री देश में दूसरा कोई नहीं है.

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की राज्य इकाई के सचिव बादल सरोज ने कहा कि पुलिस का य् कृत्य पूरी तरह अलोकतांत्रिक है. पुलिस ने किसके इशारे पर गोली चलाई, यह सबको पता है. इस दर्दनाक घटना की जितनी निंदा की जाए कम है.

वहीं मध्यप्रदेश किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष जसविंदर सिंह ने एक बयान जारी कर कहा कि राज्य सरकार को यह बात समझ लेनी चाहिए कि इस अलोकतांत्रिक कदम और गोलीबारी व गिरफ्तारी से किसान डरने वाले नहीं हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×