समाजवादी पार्टी के संस्थापक और आजमगढ़ से लोकसभा सांसद ने मुलायम सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में बयान देकर सियासी खेमे में सनसनी मचा दी है. मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को संसद में अपने संबोधन में कहा कि वह चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनें.
लोकसभा सांसद ने प्रधानमंत्री की तारीफ में कसीदे पढ़े. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी दलों को साथ लेकर चलने का प्रयास किया. जिस वक्त मुलायम ने ये बयान दिया, वह यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के ठीक बराबर में बैठे हुए थे. साथ ही मुलायम के इस बयान पर पीएम मोदी मंंद-मंद मुस्कुरा रहे थे.
फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें नरेंद्र मोदीः मुलायम सिंह यादव
मुलायम सिंह यादव ने नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने सबका काम किया, सभी दलों को साथ लेकर चलने की कोशिश की.
प्रधानमंत्री को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश की. हमने जब-जब किसी काम के लिए कहा तो आपने उसी वक्त ऑर्डर किया. इसलिए मैं आपका आदर करता हूं. मेरी कामना है कि जितने माननीय सदस्य हैं, दोबारा जीत कर आएं. प्रधानमंत्री जी आप फिर प्रधानमंत्री बनें.मुलायम सिंह यादव, संस्थापक, समाजवादी पार्टी
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के बराबर में बैठे थे मुलायम
मुलायम सिंह यादव ने जिस तरह से लोकसभा के भीतर पीएम मोदी के फिर से प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जाहिर की, उससे सियासी खेमे के साथ-साथ राजनीति में दिलचस्पी लेने वाले लोगों को भी हैरान कर दिया, उससे भी ज्यादा हैरानी इस बात की थी, कि मुलायम सिंह यादव जब पीएम मोदी की तारीफ कर रहे थे, तो यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ठीक उनके बराबर में बैठी हुई थीं.
मुलायम सिंह से अपनी तारीफ सुनकर पीएम मोदी मुस्कराते रहे, तो वहीं यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी इस दौरान असहज नजर आईं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)