उत्तर प्रदेश चुनाव में मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की एंट्री हो गई है. उन्होंने इस चुनाव (Uttar Pradesh election) में पहली बार बेटे अखिलेश के लिए मैनपुरी के करहल में रैली की. उन्होंने मंच से चुनाव जीतने का फॉर्मूला देते हुए कहा कि किसान, नौजवान और व्यापारी तीनों मिलकर देश को मजबूत करेंगे. मुलायम सिंह यादव ने 3 साल बाद किसी रैली को संबोधित किया. इससे पहले साल 2019 में मैनपुरी में ही एक रैली में शामिल हुए थे.
'विशाल भीड़ से साबित होता है कि जनता SP सरकार चाहती है'
मुलायम सिंह यादव ने कहा, आज मुझे बहुत खुशी है. यहां इतनी विशाल भीड़ है. इससे साबित हो रहा है कि जनता चाहती है कि SP सरकार बने. इतनी बेरोजगारी है. गरीबी है. समस्याएं हैं. किसानों को खाद की व्यवस्था की जाए. उनकी फसलों को बेचने के लिए व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा,
SP की नीतियां है कि हमारे किसानों को प्राथमिकता दी जाए. खाद्य बीज का इंतजाम किया जाए. हमारे नौजवान इतने पढ़े लिखे हैं, लेकिन आज बेरोजगार हैं. नौजवानों को रोजगार नौकरी का इंतजाम होना चाहिए. यह कोई सरकार नहीं कर रही है, लेकिन मैं आज विश्वास दिलाता हूं कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो नौजवानों को नौकरी का इंतजाम किया जाएगा.
मुलायम का पूरा फोकस किसान- नौजवान और व्यापारी पर
मुलायम सिंह यादव ने कहा, आज समाजवादी पार्टी की नीतियां स्पष्ट है किसान, नौजवान और व्यापारी. यह तीनों ही मिलकर देश को मजबूत करेंगे. इसी से देश संपन्न होगा. इसलिए आज हमारे बीच में जो विशाल जनसमूह है. किसानों की तादाद, नौजवानों की तादाद पूरे के पूरे लाखों की संख्या में मौजूद हैं. इससे साबित हो रहा है कि जनता क्या चाहती है.
मैं विश्वास दिलाता हूं कि जो भी वादे किए हैं उनको समाजवादी पार्टी पूरा करेगी. आज हम सभी साथियों से कहना चाहते हैं कि आज जो भीड़ आई है, लाखों लोग आए हैं, यह मामूली बात नहीं है।
मुलायम सिंह यादव ने कहा, समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जिताना. सभी भावनाओं का आदर करते हुए अखिलेश को भारी बहुमत से जिताना. मुलायम सिंह की रैली के बाद लखनऊ में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि करहल में अखिलेश ने हार के डर से पिता मुलायम को प्रचार के लिए उतारा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)