ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई कांग्रेस ने शहर में लगाए ‘राहुल-PM मोदी की झप्पी’ के पोस्टर

मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरूपम ने क्विंट से कहा, ‘हम नफरत को  प्यार से जीतना चाहते हैं’

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई कांग्रेस ने ‘’राहुल गांधी की झप्पी’’ वाले पोस्टर पूरे मुंबई में लगाए हैं. मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरूपम ने भी ट्विटर पर इन पोस्टर्स को शेयर भी किया. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को गले लगाया था.

राहुल गांधी ने भी अविश्वास प्रस्ताव के भाषण में इसी तरह की सॉफ्ट एप्रोच का इशारा किया था. उन्होंने कहा था,’आप मुझे पप्पू कह सकते हैं, मुझे कुछ भी बुला सकते हैं, लेकिन इसके लिए मैं कभी आपसे नफरत नहीं करुंगा. ’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग में हिस्सा लेने दिल्ली आए क्विंट से बातचीत में भी संजय निरूपम ने कहा कि वो ‘’नफरत को प्यार से जीतना चाहते हैं.’’ उनका इशारा बीजेपी की तरफ था. देखें वीडियो:

शुक्रवार को पार्लियामेंट में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी ने भाषण दिया था. इसमें उन्होंने सरकार, प्रधानमंत्री और सरकारी नीतियों की जमकर आलोचना की थी. राफेल डील, मोब लिंचिंग, उद्योगपतियों और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उन्होंने सरकार पर खूब हमला किया. भाषण खत्म होने के बाद राहुल प्रधानमंत्री की सीट के पास पहुंचे और उन्हें गले लगा लिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×