ADVERTISEMENTREMOVE AD

महंगे पेट्रोल पर बोलें अक्षय-अमिताभ,नहीं तो रोक देंगे शूटिंग-पटोले

पटोले ने पूछा- किसानों और जनता पर हो रहे अत्याचारों पर क्यों चुप हैं अमिताभ और अक्षय कुमार

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

किसान आंदोलन के समर्थन में विदेशी हस्तियों के ट्वीट का जवाब देने को लेकर कई सेलिब्रिटीज पर सवाल उठाए गए थे. यहां तक कि महाराष्ट्र सरकार ने तो इस बात की जांच करने की भी बात कही थी कि कहीं भारतीय सेलिब्रिटीज ने किसी के दबाव में आकर तो ट्वीट नहीं किए. ये मामला थमा भी नहीं था कि अब महाराष्ट्र के नवनियुक्त कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को लेकर बयान दे डाला है. पटोले ने कहा है कि अगर महंगाई को लेकर अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार की चुप्पी ऐसे ही बनी रही तो उनकी फिल्मों की शूटिंग महाराष्ट्र में नहीं होने देंगे. अब इस मामले को लेकर विपक्ष महाराष्ट्र सरकार पर जमकर हमलावर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नाना पटोले के अमिताभ और अक्षय पर आरोप

नाना पटोले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार को लेकर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि ये दोनों ही एक्टर कांग्रेस के कार्यकाल में ट्वीट के जरिए महंगाई को लेकर आलोचना करते थे, लेकिन अब क्यों चुप हैं? तेल की बढ़ती कीमतों पर क्यों नहीं बोलते हैं? क्या मोदी सरकार में किसानों से लेकर आम जनता पर हो रहे अन्याय अत्याचार उनको दिख नही रहे? हम महाराष्ट्र में दोनों की फिल्मों की शूटिंग और फिल्में रिलीज नहीं होने देंगे.

अब इस मामले को लेकर पूर्व सीएम और विपक्षी नेता देवेंद्र फडणवीस ने नाना पटोले पर जमकर हमला बोला है. फडणवीस ने कहा है कि,

“कुछ नेता बड़े सितारों पर ऐसी बयानबाजी सुर्खियों में आने के लिए करते हैं. इनके लिए हर तरह की पब्लिसिटी अच्छी पब्लिसिटी होती है. नाना पटोले का ये बयान सुर्खियां बटोरने के लिए है. इसे गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. कोई भी इस तरह से यहां शूटिंग नहीं रोक सकता है.”

सेलिब्रिटीज को लेकर घिर चुकी है महाराष्ट्र सरकार

बता दें कि इससे पहले लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर जैसे लोगों के ट्वीट की जांच को लेकर महाराष्ट्र सरकार की जमकर आलोचना हुई थी. ग्रेटा थनबर्ग और रिहाना जैसे विदेशी हस्तियों के किसान आंदोलन को समर्थन देने के ट्वीट के बाद भारत से तमाम क्षेत्रों से जुड़े दिग्गजों ने इसका विरोध किया था. इसके बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा था, ये पता लगाया जाएगा कि क्या सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर जैसे लोगों पर ट्वीट के लिए कोई दबाव बनाया गया था?

इस मामले पर विवाद और आलोचना के बाद अनिल देशमुख ने कहा था कि वो ऐसा बिल्कुल नहीं कहना चाहते थे. उनके लिए लता जी भगवान की तरह हैं. उन्होंने इस मामले में बीजेपी आईटी सेल के चीफ की भूमिका बताई. साथ ही बताया कि उनके खिलाफ जांच भी चल रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×